
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अहमदाबाद विमान हादसे की जांच की मांग की है।PC: IANS
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा, “इस हादसे ने कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी नागरिकों ने भी अपने प्रियजनों को खोया है। यह बेहद दर्दनाक है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री समेत तमाम लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए। ऐसी त्रासदियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।”
चांद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एक के बाद एक घटनाएं, चाहे रेल हादसे हों या अब यह विमान दुर्घटना, सरकार को आम नागरिकों की जान की कीमत समझनी चाहिए। केवल मुआवजे का ऐलान और शोक व्यक्त करने से काम नहीं चलेगा। जब तक जिम्मेदारी तय नहीं होगी, ऐसी घटनाएं बार-बार होंगी। सरकार को इस मामले में पारदर्शी और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।”
समाजवादी पार्टी ने इस त्रासदी के सम्मान में अपने सभी कार्यक्रमों को तीन दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। चांद ने कहा, “यह निर्णय पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना का प्रतीक है।”उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। जिम्मेदारी तय करना और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।
वहीं भाजपा सांसद मितेश रमेशभाई पटेल ने कहा, “गुरुवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। दुखद बात यह है कि 241 लोगों की जान चली गई। इनमें हमारे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे, जिनका दुखद निधन अत्यंत दुखद है। गुजरात ने एक महान नेता खो दिया है। विमान में आणंद जिले के 33 यात्री थे, जिनमें मेरे गांव वासद के मेरे सबसे अच्छे मित्र रजनी भाई पटेल के परिवार के तीन सदस्य भी शामिल थे, जिनका भी निधन हो गया। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
Published on:
13 Jun 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
