
‘यक्ष (YAKSHA)’ ऐप बना कानून-व्यवस्था का मजबूत डिजिटल हथियार (Source: Police Media Cell)
YAKSH App AI Policing : डिजिटल इंडिया के युग में तकनीक लगातार कानून-व्यवस्था को अधिक सशक्त और प्रभावी बना रही है। इसी कड़ी में यक्ष (YAKSH) ऐप में शामिल AI आधारित फेशियल रिकग्निशन (Facial Recognition) तकनीक पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आई है। यह अत्याधुनिक सुविधा न केवल अपराधियों की पहचान को आसान बनाती है, बल्कि पुलिस अधिकारियों को त्वरित, सटीक और तथ्यात्मक निर्णय लेने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
AI पावर्ड फेशियल रिकग्निशन एक ऐसी आधुनिक तकनीक है, जो किसी व्यक्ति के चेहरे की विशेषताओं का विश्लेषण कर उसकी पहचान करती है। यह तकनीक चेहरे की बनावट, आंखों की दूरी, नाक और जबड़े की संरचना जैसे कई बायोमेट्रिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर काम करती है। यक्ष ऐप में यह तकनीक विशेष रूप से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।
यक्ष ऐप के माध्यम से पुलिस अधिकारी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर सीधे मोबाइल से कैप्चर कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद सरल, सुरक्षित और तेज है।
AI सिस्टम उसे रियल-टाइम में उपलब्ध आपराधिक डेटाबेस से मिलान करता है। कुछ ही क्षणों में पुलिस अधिकारी को संभावित मैच और संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाती है। यह पूरा प्रोसेस कुछ सेकंड में पूरा हो जाता है, जिससे मौके पर ही कार्रवाई संभव हो पाती है।
ऐसी स्थितियों में पारंपरिक जांच पद्धतियां सीमित साबित होती हैं। लेकिन AI आधारित फेशियल रिकग्निशन चेहरे के आधार पर पहचान करता है, जिसे बदलना लगभग असंभव होता है। यक्ष ऐप की यह सुविधा, पुराने रिकॉर्ड से मिलान,फरार अपराधियों की पहचान और फर्जी पहचान के मामलों में पुलिस के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।
यक्ष ऐप की सबसे बड़ी खासियत है तुरंत परिणाम। जहां पहले पहचान में घंटों या दिनों का समय लगता था, वहीं अब कुछ ही सेकंड में परिणाम सामने आ जाते हैं। इससे पुलिस अधिकारी समय पर निर्णय ले पाते हैं,तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर सकते हैं और निर्दोष व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकता है
चेक पोस्ट, नाकाबंदी, भीड़-भाड़ वाले इलाके, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या सार्वजनिक कार्यक्रम-हर जगह यक्ष ऐप एक मजबूत सहायक के रूप में कार्य करता है।
यक्ष ऐप न केवल एक तकनीकी नवाचार है, बल्कि यह डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में एक ठोस कदम भी है। स्मार्ट सिटी मिशन,डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस जैसी राष्ट्रीय योजनाओं को भी मजबूती प्रदान करती है।
Updated on:
28 Dec 2025 09:07 am
Published on:
28 Dec 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
