20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायु सेना स्टेशन मेमौरा में आइ ए सी सी एस प्रणाली का हुआ उद्घाटन देखें तस्वीरें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है।

2 min read
Google source verification
AIR OFFICER COMMANDING

लखनऊ , एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायु कमान एयर मार्शल एस बी पी सिन्हा परम विशिष्ट सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल वायु सेना मेडल ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लखनऊ स्थित वायु सेना स्टेशन मेमौरा में आइ ए सी सी एस प्रणाली का उद्घाटन किया।

AIR OFFICER COMMANDING

आइ ए सी सी एस प्रणाली को भारतीय वायु सेना में 2009 में शामिल किया गया । वायु सेना मेमौरा स्थित यह प्रणाली एक उन्नत संस्करण है जिसे मध्य वायु कमान में पहली बार शामिल किया गया है। आइ ए सी सी एस प्रणाली एक पूर्ण रूप से स्वदेशी प्रणाली है जिसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है।

AIR OFFICER COMMANDING

इस नेटवर्क में भू-आधारित, हवाई सेन्सर तथा मिसाइल सिस्टम सम्मलित है। आइ ए सी सी एस प्रणाली सभी वायु रक्षा संसाधनो के साथ विविध रडार सेन्सर और मिसाइल प्रणाली को एककृत कर उसे वास्तविक समय के अनुसार संचालित करती है। यह प्रणाली निर्णयकर्ता को किसी भी प्रकार के हवाई खतरे की स्थितीय जानकारी के बारे में वृहत रूप मे अवगत कराती है और त्वरित निर्णय लेने में मदद करती है। यह प्रणाली भारत की शत्रुओं से लड़ने की क्षमता को बढ़ाएगी।

AIR OFFICER COMMANDING

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के चेयरमेन तथा मनेजिंग डाइरेक्टर एम वी गौतमा और अग्रिम मुख्यालय मध्य वायु कमान के ए ओ सी एयर वाइस मार्शल ए बी गुप्ता इस अवसर पर उपस्थित थे। ग्रुप कैप्टन एस एस मिनहास वी एस एम, स्टेशन कमांडर मेमौरा ने स्वागतीय संबोधन और एयर मार्शल सिन्हा ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सम्बोधन दिया। अपने सम्बोधन में एयर मार्शल सिन्हा ने प्रोजेक्ट में सम्मलित भारतीय वायु सेना और भारत एलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के कार्मिकों को एक टीम की तरह कार्य करने और इस प्रोजेक्ट से अधिकतम संक्रियात्मक लाभ लेने पर ज़ोर दिया।