22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर नहीं बना लेकिन बाबरी पर बनेगी फिल्म

माना जा रहा है कि अजय देवगन की फिल्मों में से ये अब तक की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म होगी। ये फिल्म 1992 के बाबरी मस्जिद कांड के बाद हुए दंगों पर आधारित है जिसके जख्मों को लोग अभी तक भूले नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

image

Raghvendra Pratap

Apr 22, 2016

Ajay Devgan Babri Masjid

Ajay Devgan Babri Masjid

लखनऊ.
अयोध्या में राम मंदिर या मस्जिद बनेगा ये फैसला तो सुप्रीम कोर्ट करेगा लेकिन इस घटना पर फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि भारत में बनने वाली फिल्मों में से ये अब तक की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म होगी। खास बात ये है कि अजय देवगन इस कंट्रोवर्शियल फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ये फिल्म 1992 के बाबरी मस्जिद कांड के बाद हुए दंगों पर आधारित है जिसके जख्मों को लोग अभी तक भूले नहीं हैं। बजरंगी भाईजान के लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस पर एक धमाकेदार फिल्म लिखी है जिसका नाम फिलहाल कबीर है। फिल्म के लिए अजय देवगन से बात चल रही है सबको यकीन है कि इतनी तगड़ी स्क्रिप्ट वो छोड़ना नहीं चाहेंगे।

अजय की हां का इंतजार
कबीर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। अजय देवगन के हां करते ही उनके हिसाब से फिल्म के शूटिंग की डेट फाइनल हो जाएगी। ये बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक हो सकती है। बता दें कि अजय देवगन आजकल शिवाय फिल्म को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म का पहला शूट मसूरी में हो चुका है। अब फिल्म के दूसरे शेड्यूल की तैयारी हैं।

इतिहास के काले पन्नो में दर्ज है अयोध्या कांड
बता दें कि 6 Dec 1992 बाबरी मस्जिद और अयोध्या कांड भारत के इतिहास के काले पन्ने में दर्ज है। जिन्हें चाहकर भी कोई नहीं मिटा सकता। यदि कोई भूलना भी चाहता है तो राजनीतिक दल उसे चुनावी मुद्दा बनाकर फिर से जिंदा कर देते हैं। इस फिल्म का सरकार से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि फिल्म बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के बाद छिड़े दंगों पर आधारित हैं, जिनमें एक अकेला आदमी सब कुछ संभालने की कोशिश में लगा हुई दिखाई देगा। इस संबंध में जब उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु से जुड़े अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें भी खबरों के माध्यम से पता चला है। लेकिन अभी कोई प्रपोजल हमारी जानकारी में नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

image