लखनऊ

IPL 2023: आकाश मधवाल को 5 विकेट लेकर भी नहीं मिली संतुष्टि, सूर्यकुमार यादव बोले, “अब क्या 10 के 10 विकेट लोगे?”

IPL 2023: मुंबई टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल का गाजीपुर के लाल और मुंबई इंडियंस का चमकता सितारा सूर्य कुमार यादव के साथ एक इंटरव्यू क्लिप काफी वायरल हो रहा है।  

2 min read
May 25, 2023

ipl 2023 बुधवार को चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच, जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने थे। मुंबई ने यह मैच 81 रनों से जीत लिया। मैच के बाद मुंबई की तरफ से घातक गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल का गाजीपुर के लाल और मुंबई इंडियंस का चमकता सितारा सूर्य कुमार यादव के साथ एक इंटरव्यू क्लिप काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, गेंदबाज आकाश मधवाल ने इस मैच में 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिया। आकाश की इस खतरनाक गेंदबाजी के कारण लखनऊ की टीम 101 रनों पर सिमट गई और इस तरह मुंबई ने 81 रनों के अंतराल से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

इंटरव्यू के दौरान आकाश ने कहा कि वह इससे भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थें। तभी मजाक उड़ाते हुए गाजीपुर के लाल सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अब क्या 10 विकेट लेगा?

इस प्रदर्शन से खुश नहीं है आकाश माधवन
आईपीएल की वेबसाईट पर साझा किये गए वीडियो में गेंदबाज आकाश माधवन ने कहा कि "मैंने कड़ी मेहनत की थी। ये प्रदर्शन मेरे लिए संतोषजनक नहीं है, मैं इससे और बेहतर करना चाहता हूं।" तभी सूर्यकुमार ने जवाब देते हुए कहा कि "अब क्या 10 विकेट लेगा?"

मैच का हाल
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट गंवा कर 182 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 101 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए और 81 रनों से इस मैच से हाथ धो बैठी। और इस तरह मुंबई ने क्वालफाइ 2 में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है, जहां उनका मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ होगा।

रणनीति को लेकर रोहित शर्मा से हुई थी बात
इंटरव्यू में आगे बताते हुए आकाश ने कहा कि हमारी टीम के लिए यह मैच जितना बहुत महत्वपूर्ण था और इसलिए मैं पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा था। गेंदबाज आकाश मधवाल ने बताया कि मैदान पर उतरने से पहले ही रणनीति को लेकर उनकी बात रोहित शर्मा से हो चुकी थी। उन्होंने जैसा सुझाव दिया था मैंने उसे ही लागू किया। अपनी गेंदबाजी की प्लानिंग के बारे में बताते हुए आकाश ने कहा कि मैंने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी की थी।

Published on:
25 May 2023 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर