27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन, नई राजनीतिक पार्टी बनाएगी अखिल भारतीय चित्रांश महासभा?

राजनीति ही हर समस्या का समाधान है और जब तक हम इसमें अपनी पैठ नहीं बनायेगें, हमारी किसी भी समस्या का निराकरण नहीं होगा...

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Dec 24, 2017

Akhil Bhartiya Chitransh Mahasabha Rashtriya Kayastha Mahasammelan up

राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन, नई राजनीतिक पार्टी बनाएगी अखिल भारतीय चित्रांश महासभा?

लखनऊ. अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन आज यानी कि 24 दिसंबर को रवीन्द्रालय चारबाग लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार और एएन वर्मा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चक्रपाणी महाराज, पद्म डा॰ राजन सक्सेना, माननीय सुरेश वास्तव (विधायक), डा॰ अरूण सक्सेना (विधायक), प्रदीप माथुर (पूर्व विधायक), मुकेश वास्तव (पूर्व विधायक), डा॰ योगेश प्रवीन, मती शीला वास्तव (नगरपालिका अध्यक्ष), मती पूर्णिमा वास्तव (नगरपालिका अध्यक्ष), डा॰ ईरा श्रीवास्तव (नगरपालिका अध्यक्ष), संव सक्सेना (नगरपालिका अध्यक्ष), सर्वेश वास्तव (कवि) रहे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदेश से चित्रांश समाज के नगरपालिका/क्षेत्रपंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं प्रदेश मेें पार्षद पद पर निवनिर्वाचित चित्रांश बन्धुओ एवं चित्रांश डाॅक्टरों को सामूहिक सम्मान दिया गया तथा दिनो-दिन उनके उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की।

कायस्थों का हमेशा से योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति राघवेन्द्र कुमार ने अपने भाषण में कहा कि देश के निर्माण में कायस्थों का हमेशा से योगदान रहा है और मौजूदा परिवेश में कायस्थ नौजवानों के सामनें रोजगार एक अहम समस्या है और मैं यह समझता हूॅ कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन के बाद कायस्थ समाज के नौजवान देश के नव-निर्माण में काम आयेगें एवं मुख्य अतिथि पूर्व माननीय न्यायमूर्ति ए॰एन॰ वर्मा ने भी अपने भाषण में कहा कि आज का यह सम्मेलन प्रदेश व देश में समाज द्वारा देश में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए यह अहम साबित होगा एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वणूर्ण योगदान देगा एवं इस सम्मेलन में भाग लेने आए देश के कौन-कौन सी प्रतिभाएं भविष्य के नेता सुभाष चन्द्र बोस व जय प्रकाश नारायण बनेंगें।

संस्था का उद्देश्य महत्वपूर्ण

साथ ही विशिष्ट अतिथि चक्रपाणी महाराज ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के उद्देश्य कायस्थ समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं। उन्होंनें बताया कि इस संस्था से काफी समय से लगाव रहा है और कई अधिवेशनों में भी आ चुका हूँ तथा उन्होनें कहा संस्था अपने कायस्थ समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहीं है, जो कि बहुत ही अच्छी बात है। संस्था के रा॰ अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा ने इसके लिए बहुत मेहनत किया है और मैं अर्शीवाद देता हूँ कि वह ऐसे ही हमेशा समाज के उत्थान के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगें। मैनें भारत भ्रमण किया है तथा राजनीति में कायस्थों की उपेक्षा भी देखी है। इसलिए कायस्थों को भी कुछ ऐसा करना पडे़गा कि राजनीति में उनकी पैठ बन सके।

राजनीति ही हर समस्या का समाधान

संस्था के रा॰ अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा ने अपने भाषण में कहा कि सम्मानित प्रमुख लोग एवं जिले से आये हुये सभी अध्यक्षों एवं प्रमुख लोग तथा अपनी संस्थाओं के सभी पदाधिकारियों को चाहे वह राष्ट्रीय हो या प्रदेश का हो सभी को आने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि पहले भी बहुत अधिवेशन 1985 से लेकर अब तक होते आये र्है जिसमें हजारो लोग शामिल हुये हैं। पहली बार 1993 में समाज के प्रमुख लोग जिसमें शत्रुधन सिन्हा, यशवंत सिन्हा, बीणा वर्मा एवं बहुत से लोगों ने शिरकत किया था, तब से करीब-करीब हर वर्ष ही हमारे तीनो उद्देश्यों पर काम होता रहा है संरचनात्मक रूप से हम काफी सफल भी रहे है और कायस्थ समाज को यह मालूम हो चुका कि बिना संगठन के हमारा अस्त्वि बचने वाला नहीं है सभी अधिवेशनों की समीक्षा करने के पश्चात आज हम समझ गये हैं कि राजनीति ही हर समस्या का समाधान है और जब तक हम इसमें अपनी पैठ नहीं बनायेगें, हमारी किसी भी समस्या का निराकरण नहीं होगा, चाहे वह बेरोजगारी, बीमारी और चाहे आर्थिक मद्द हो सके।

सम्मान देने वाली पार्टी से जुड़ें

अतः हमारी संस्था ने यह निर्णय लिये है कि हम संगठित हो तथा अगले चुनाव को देखते हुये यह निर्णय लिया है कि किसी पार्टी के साथ लगे जो हमे सम्मान दे अथवा और समाजों को भी लेकर हम एक नयी पार्टी का गठन करें। जिससे अपनी पार्टी के नाम पर चुनाव लड़ायें जिसमें कायस्थों की वरिष्ठता हो। नई पार्टी की भी रूपरेखा हम बना चुके है आने वाले चुनाव में हम उसकी परिस्थितियों के आकलन के पश्चात सभी से सम्यक विचारोपरान्त घोषणा कर सकते। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्तर पर एवं विभिन्न प्रतिनिधिगणों जो कई प्रदेशों से आये हुये है, के साथ भी पार्टी निर्माण के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा और राष्ट्रीय पार्टी का गठन तद्नुसार निर्णय के अनुरूप किया जायेगा।

राजनीतिक दल का करें गठन

सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में चित्रांश बन्धुओं की स्थिति पर विचार के साथ ही राजनैतिक बिन्दु पर भी एकीकरण पर विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने खासकर चित्रांश समाज को राजनैतिक दलों द्वारा उपेक्षा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में सभी चित्रांश संगठनों का एकीकरण कराकर राजनैतिक बिन्दु पर एकजुट होकर राजनैतिक दल का गठन करें। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय कुमार वास्तव (अज्जू) ने किया एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यो पर विनोद कुमार वास्तव (रा॰ वरिष्ठ उपाध्यक्ष) व रा॰ युवा अध्यक्ष विमलेश कुमार वास्तव, रा॰ महामंत्री संतोष वास्तव, रा॰ उपाध्यक्ष रजेश वास्तव व रा॰ सलाहकार तथा पूर्व सूचना आयुक्त विरेन्द्र सक्सेना , रा॰ सचिव प्रशासनिक राजन सक्सेना, ई॰ सुभाष , के॰ सरन, अरविन्द प्रधान, गोपीकृष्ण, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द प्रकाश व रा॰ उपाध्यक्ष राजेश वास्तव एवं राहुल सेन सक्सेना ने समारोह में आए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का समापन करते हुए महासभा के रा॰ अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा ने किया।