2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: आजम खां के बरी होते ही सरकार पर भड़के अखिलेश, कहा- झूठे मुकदमे कराती है सरकार, सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी

UP Politics: हेट स्पीच मामले में MP/MLA कोर्ट से आजम खां के बरी होने के बाद अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खां की सदस्यता बहाल करने की मांग की है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

May 27, 2023

 akhilesh-got-angry-with-government-said-government-gets-false-cases

दांए आजम खां बांए अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को हेट स्पीच के मामले में मुरादाबाद की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस केस में ही आजम को सजा होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई। अब जब इसी मामले में कोर्ट ने सपा नेता के पक्ष में फैसला आने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने आजम के खिलाफ केस कराने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।

अधिकारी सत्ता का कठपुतली बने
इस दौरान सपा प्रमुख आजम के खिलाफ केस कराने वाले अधिकारियों पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अधिकारी सत्ता की कठपुतली बन गए है। वह जनता पर दबाव डालकर झूठे मुकदमे कराते है ऐसे अधिकारियों पर तुरंत सख्ती से कार्रवाई करने उन्हें सजा देना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि कोर्ट इस मामले में सत्ता की संलिप्तता की जांच करे। सपा अध्यक्ष लगातार अपने नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते रहे हैं।

आजम खां की सदस्यता बहाल हो
अखिलेश यादव ने इस दौरान सरकार कहा कि सरकार की गलती की सजा आजम खां को मिली है। उन पर झूठे मुकदमे में सजा होने के कारण उनकी सदस्यता चली गई। अब जब कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया है तो सरकार और चुनाव आयोग उनकी सदस्यता को फिर से बहाल करें। बता दें कि रामपुर सीट से आजम खां को सजा होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी और उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना विधायक बने।

यह भी पढ़ें: UP Crime: योगी राज में अपराधियों पर मंडराया काल, आंकड़े दें रहे सबूत! मेरठ में तीन साल में 80 एनकाउंटर 160 बदमाश गिरफ्तार

कमिश्नर से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले तब के रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से आज सपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। बता दें कि आंजनेय कुमार सिंह इस समय मुरादाबाद के मंडलायुक्त है। आज उनसे मिलने के लिए सपा ने 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित कर दिया है।

इसमें सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, एसटी हसन सांसद, राज्य सभा सदस्य जावेद अली, विधायक महबूब अली, इकबाल महमूद, पिंकी यादव, जावेद आब्दी, कमाल अख्तर, नवाब जान, मो. फहीम इरफान, हाजी नासिर कुरैशी, नसीर अहमद खां, जियाउर्रहमान, राम खिलाड़ी सिंह यादव, समर पाल सिंह, युसुफ अंसारी, एमएलसी शाहनवाज खान, मस्तराम, डीपी यादव, असगर अली, फिरोज खां, जयवीर सिंह, इकबाल हुसैन अंसारी व शाने अली शानू शामिल हैं।