25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन घंटे तक बाप-बेटे में चली वार्ता फेल, अब अकेले चुनाव लडऩे की तैयारी?

बातचीत में अखिलेश राज्य में टिकट बंटवारे में अपना एकाधिकार, अमर सिंह को पार्टी से निकालने और शिवपाल सिंह यादव को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से हटाने पर अड़े हुए थे वहीं, नेताजी इन शर्तों पर राजी नहीं हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jan 03, 2017

mulayam akhilesh

mulayam akhilesh

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में बाप-बेटे में टकरार का अभी कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को दोनों गुटों में सुलह की कोशिश नाकाम हो गई। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच करीब 3 घंटे तक चली मुलाकात में सुलह की कोई बात नहीं बनी। सूत्रों की मानें तो दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों को लेकर अड़े हैं। दरअसल, बातचीत में अखिलेश राज्य में टिकट बंटवारे में अपना एकाधिकार, अमर सिंह को पार्टी से निकालने और शिवपाल सिंह यादव को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से हटाने पर अड़े हुए थे वहीं, नेताजी इन शर्तों पर राजी नहीं हुए।

उधर अखिलेश धड़े के रामगोपाल सिंह यादव ने पार्टी में किसी तरह की सुलह की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी में अब कोई समझौता नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, 'हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य में चुनाव लड़ेंगे। रही बात चुनाव चिह्न की तो इसका फैसला चुनाव आयोग को करना है।Ó रामगोपाल यादव के इस बयान के बाद तो यही दिखता है कि सपा में अब समझौता संभव नहीं है।