लखनऊ. समाजवादी पार्टी में बाप-बेटे में टकरार का अभी कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को दोनों गुटों में सुलह की कोशिश नाकाम हो गई। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच करीब 3 घंटे तक चली मुलाकात में सुलह की कोई बात नहीं बनी। सूत्रों की मानें तो दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों को लेकर अड़े हैं। दरअसल, बातचीत में अखिलेश राज्य में टिकट बंटवारे में अपना एकाधिकार, अमर सिंह को पार्टी से निकालने और शिवपाल सिंह यादव को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से हटाने पर अड़े हुए थे वहीं, नेताजी इन शर्तों पर राजी नहीं हुए।