18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख्वाब दिखाने से अच्छा हकीकत को समझा जाए, अखिलेश ने शेयर किया वीडियो

UP News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लखनऊ में तेज बारिश होने से सड़के नदियां बन गईं। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 08, 2023

Akhilesh shared video at twitter

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

UP News: देश में मानसून दस्तक दे चुका है। प्रदेश के अलग- अलग जिलों में बारिश हो रही है। लखनई में 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में कई पॉश इलाकों में जलभराव देखने को मिला। दरअसल लखनऊ को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है। हजारों करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा खर्च किए गए। इसके बावजूद बारिश के कारण शहर के पॉश इलाकों की सड़कें जलमग्न नजर आई। ये बारिश लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में जलभराव होने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख्वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हकीकत को समझा जाए, जिसके कारण लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है।”

यह भी पढ़ें: Manoj Muntashir Apology: आदिपुरुष विवाद के बीच मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर श्री राम भक्तो से मांगी माफी, बोले- जन भावनाएं आहत हुईं

भारी बारिश होने से सड़क हुई जलमग्न
बता दें कि लखनऊ में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही हैं। ऐसे में सड़क पर पानी से भर गया है। गलियां नदियों जैसी दिखने लगीं। एक हजार घरों सहित जगह-जगह पानी भर गया। नाले और नालियां चोक होने के साथ ही अतिक्रमण के कारण पानी नहीं निकला। फैजुल्लागंज, आशियाना, तकरोही, साकेत पल्ली, हरी नगर सहित कई इलाकों में नालों के ओवर फ्लो के करने से पानी सड़क से लेकर घरों के अंदर तक भरा।

लखनऊ में भारी बारिश से शहर में कई जगह सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हो गए। कई पॉश इलाकों में जलभराव के कारण तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण बाजारों और रिहायशी इलाको की सड़कें जलमग्न नजर आई।