28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम नहीं चाहते थे ‘राजपूत बहू’ डिंपल घर में आए, जानिए अखिलेश ने क्या किया

प्यार महजब, जाति, धर्म, ऊंच नीच तो देखता नहीं। और अखिलेश की कहानी में इन सभी सीमाओं ने बाधा उत्पन्न की।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Jul 01, 2016

Akhilesh Dimple

Akhilesh Dimple

लखनऊ.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी जिंदगी के 43 साल पूरे कर लिए
है। और अभी तो बस ये शुरुआत है। मुख्यमंत्री बन उन्होंने इस पद को मान रखा
है और अपने कार्यों से प्रदेश व देश का दिल भी जीता। ये तो आपने सुना ही
होगा कि एक सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। और यहां उनकी
अर्धानिगी डिंपल यादव ने उनका खूब साथ दिया है। अखिलेश और डिंपल को लोग एक
आइडल कपल के रूप में भी देखते हैं। लेकिन इन दोनों का मिल इतना आसान नहीं।
इनकी कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं थी।


यहां दीवार की तरह खड़े थे
अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव जो नहीं चाहते थे कि कोई राजपूत बहू घर
में आए। लेकिन प्यार महजब, जाति, धर्म, ऊंच नीच तो देखता नहीं। और अखिलेश
की कहानी में इन सभी सीमाओं ने बाधा उत्पन्न की।


लखनऊ यूनिवर्सिटी के कैंपस में शुरू अखिलेश-डिंपल की कहनी

अखिलेश
उस वक्त 25 बरस के थे और डिंपल 21 साल की
थीं। अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से इनवायरमेंटल साइंस की पढ़ाई कर शहर लौटे थे। और
डिंपल एलयू में कॉमर्स की पढ़ाई कर रहीं थीं। इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन
फ्रैंड से हुई। अखिलेश को डिंपल से पहली नजर
में ही प्यार हो गया। उसके बाद अखिलेश उनसे मिलने के बहाने ढूंढने लगे। ये
सब देखते हुए धीरे-धीरे डिंपल को भी एहसास होने लगा कि अखिलेश उन्हें काफी
तवज्जों देते हैं। हालांकि दोनों के स्वाभाव में काफी अंतर रहा। जहां
अखिलेश फुटबाल खेलने के शौकीन थे तो वहीं डिंपल को संगीत व घुड़सवारी करना
पसंद था। बावजूद इसके दोनों कई मुलाकातों के बाद एक दूसरे के प्यार में
दीवाने हो गए।

पिता मुलायम बने दीवार-

अखिलेश यादव ने जब डिंपल से शादी करने का बात घर में कही तो हंगामा
मच गया। पिता मुलायम गुस्से से लाल हो उठे। वो बोले कि शादी होगी तो घर की
मर्जी से ही। अखिलेश और डिंपल में फर्क तो था। पारिवारिक
पृष्ठिभूमि भी डिंपल और अखिलेश के परिवारों की अलग रही। अखिलेश जहां
राजनीतिक परिवार से
ताल्लुक रखते थे तो वहीं डिंपल उत्तराखंड के सैन्य पृष्ठिभूमि वाले खानदान
में पली बड़ी थी। उनके पिता कर्नल थे। इन सबके बाद भी अखिलेश ने ठान ली थी
कि वो डिंपल से अपनी
मुहब्बत को मंजिल तक पहुंचा कर ही रहेंगे। और यहां पर उनकी मदद के लिए
मैदान में उतरे अंकल अमर सिंह जिनके सहयोग से मुलायम सिंह यादव को पटाया
गया। तब जाकर 1999 में धूमधाम से
दोनों की शादी हुई।


पूरा हुआ अखिलेश का परिवार-


अखिलेश और
डिंपल की शादी को 16 साल से ज्यादा वक्त बीत हो चुके हैं।
दोनों के तीन बच्चे अर्जुन, टीना और अदिति हैं। अखिलेश ने कई मौकों पर कहा
है कि डिंपल से शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। जाहिर है वे दोनों साथ में
बेहद खुश हैं और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों सदा साथ रहें।