25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने किस काम के लिए कहा सीएम योगी की लें मदद, लिखें पत्र

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूं तो भाजपा सरकार का विरोध करते हैं, लेकिन एक काम के लिए उन्होंने लोगों से सीएम योगी को पत्र लिखने का सुझाव दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 01, 2019

Akhilesh yogi

Akhilesh yogi

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूं तो भाजपा सरकार का विरोध करते हैं, लेकिन एक काम के लिए उन्होंने लोगों से सीएम योगी को पत्र लिखने का सुझाव दे डाला है। दरअसल यह सुझाव उन्होंने सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए ही दिया है। योगी सरकार के आने के बाद कई जगहों के नाम बदलने की कवायद सी शुरु हो गई थी। कई शहरों के नाम को बदला गया। वहीं हाल ही में डायल 100 को भी बदलकर डायल 112 कर दिया गया था। इसी बात को लेकर सपा अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम में सीएम योगी पर कटाक्ष किया और कहा कि जिसे भी अपना अच्छा नाम रखवाना हो वह मुख्यमंत्री को पत्र लिख सकता है।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद केस पर सांसद मेनका गांधी ने दिया बड़ा बयान, दोषियों के लिए कहा यह

इन शहरों के बदले गए नाम-
योगी सरकार में कई शहरों के नाम बदले गए तो कई शहरों के नाम बदलने की मांग की जा रही है। मुगसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया। वहीं इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया। फैजाबाद का भी सीएम योगी ने बदलकर अयोध्या रखने का ऐलान किया था। इसी के साथ ही मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की जा रही है। इसके लिए विधायक संगीत सोम वहां का नाम लक्ष्मीनगर करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर किए जाने की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, कोहरे से घिरे यह इलाके