13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने फिर उठाई बैलट से वोटिंग की मांग, बीजेपी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

यूपी की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिये मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 28, 2018

Akhilesh yadav

अखिलेश ने फिर उठाई बैलट से वोटिंग की मांग, बीजेपी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

लखनऊ. यूपी की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिये मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है। इस दौरान कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई, जिस पर विपक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ईवीएम खराब होने को लेकर बैलट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है।

मतदान खत्म होने के बाद अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए कहा कि आज कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है। कल कहेंगे बारिश और ठंड की वजह से ऐसा हो रहा है। कुछ लोग जनता को लाइन में खड़ा रखकर अपनी सत्ता की हनक दिखाना चाहते हैं। हम पेपर बैलेट वोटिंग की मांग को एक बार फिर दोहराते हैं।

ऐसे तो लोकतंत्र की बुनियाद हिल जायेगी : अखिलेश यादव
इससे पहले भी ईवीएम की खराबी पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया था। उन्होंने सोमवार दोपहर को किये ट्वीट में कहा कि किसान, मज़दूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश। इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी।

मताधिकार प्रयोग करने की अपील
कैराना और नूरपुर उपचुनाव में जगह-जगह ईवीएम मशीन के ख़राब होने की ख़बरों के बीच अखिलेश यादव ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की थी। उन्होंने कहा कि भले ही जगह-जगह ईवीएम खराब होने की बात सामने आ रही है, फिर भी अपने मताधिकार के लिए पोलिंग बूथ पर ज़रूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।

मतदान से पहले ही सपा ने मानी हार : मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह
समाजवादी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर वैसे तो बीजेपी जीतने जा रही है, लेकिन जिस विपक्षी दल ईवीएम खराबी का मुद्दा बना रहे हैं, तो क्या वह मुख्य चुनाव आयुक्त को यह लिखकर देंगे कि नतीजा कुछ भी हो, पुनर्मतदान किया जाये। क्या गठबंधन का प्रत्याशी जीतने पर विपक्ष पुनर्मतदान की बात करेगा?