
Akhilesh Yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है। बुधवार को वाराणसी में एक मॉल में गोली चलाकर दो लोगों की हुई हत्या के मामले में अखिलेश यादव ने गुस्सा जाहिर किया है व प्रदेश और केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बड़ा बयान दिया है।
यह था मामला-
दरअसल वाराणसी का जेएचवी मॉल अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। लेकिन यहां बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब युवकों ने मॉल के अंदर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर टेलर सुनील गौड़ व सेल्समैन गोपी कन्नौजिया की हत्या कर दी। इस फायरिंग में दो युवक भी घायल हुए। हर मॉल की तरह इस मॉल में भी सैकड़ों लोग खरीदारी कर रहे थे, लेकिन गोलीबारी होने से वहां अफरातफरी मच गई।
अखिलेश ने दिया यह बयान-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में प्रधानमंत्री को भी आड़े हाथो लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मॉल में दो लोगों की गोली मार कर हत्या की गई है। कुंभ नगरी, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र प्रयागराज में छात्रावास के अंदर छात्र सुमित शुक्ला की हत्या। ना पीएम सुरक्षा दे पा रहे ना प्रदेश सरकार। दीवाली से पहले यूपी में खून की होली खेली जा रही है।
सीएम ने दिए जल्द खुलासा करने के निर्देश-
सूचना मिलते पर सीएम योगी तत्काल एडीजी जोन से घटना की जानकारी ली व वारदात का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। दो लोगों की हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर भी खूब उत्पात मचा हुआ है और लोग भाजपा सरकार द्वारा बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित करने के दावों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
Published on:
01 Nov 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
