
Akhilesh yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सार्वजनिक मंच व सोशल मीडिया के जरिए भाजपा (BJP) पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सपा (Samajwadi Party) कार्यालय में भाजपा सरकार पर हमला किया वहीं उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार के दौरान किए गए झूठे वायदों में न फंसने का प्रण लें।
अखिलेश ने किया ट्वीट-
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश यादव ने कई बिंदुओं को अंकित करते हुए लिखा कि चलिए प्रण लें कि हम फिर से कभी भी (#NeverAgain)-
- बैंक से रुपए निकालने के लिए लाइन में खड़े लोगों को मरने नहीं देंगे
- 15 लाख रुपए खाते में आने के झूठे वादे में नहीं फसेंगे
- किसानों को आत्महत्या नहीं करने देंगे
- लोगों को उनकी मान्यताओं के लिए कभी नहीं मरने देंगे
- ढाई आदमी को खुद पर शासन नहीं करने देंगे
अखिलेश यादव का खुला पत्र-
हाल ही में अखिलेश यादव ने देशवासियों के नाम एक खुला पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा ही आह्वान किया था। अखिलेश ने पत्र में सीबीआई, आईएएस, आईपीएस और अन्य राष्ट्रीय संस्थाएं को अपने ऊपर हो रहे राजनीतिक हमलों का जवाब देने व विरोध करने करने की अपील की था। साथ ही लोगों से उन्हीं को वोट देने के लिए कहा जो उनका प्रतिनिधित्व ठीक तरह से कर सकें।
Published on:
08 Feb 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
