12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने उठाया यह बड़ा मुद्दा तो भाजपा ने कहा – यह है बड़ा बदलाव

माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को इस मुद्दे को उठाकर योगी सरकार पर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 14, 2018

Akhilesh Shrikant

Akhilesh Shrikant

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्सप्रेसवे के किनारे सड़कों घूम रही गायों के मुद्दे को उठाकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनकी दुर्दशा देखकर बेहद दुख होता है। इसी के साथ उन्होंने इन गायों की दुर्घटना में घायल होने की आशंका जताते हुए उनके लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है।

सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कई आवारा गायों की तस्वीरों के शेयर किया। इस दौरान उन्होंने लिखा, "एक्सप्रेसवे से गुज़रते हुए सड़कों के किनारे गायों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ। ये उपेक्षित भूखी-प्यासी गायें सड़कों पर भटक कर स्वयं किसी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं या किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। सरकार को इनके संबंध में उचित व्यवस्था व प्रबंध करना चाहिए।"

अखिलेश को चिंता को श्रीकांत शर्मा ने बताया बड़ा बदलाव-

सपा अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर जताई गई चिंता पर यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने अखिलेश यादव की इस चिंता को बड़ा बदलाव बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि सपा सरकार में गोकशी की खुली छूट थी। किसी की दूध देने वाली गाय घर से यदि खुल थी तो 2 घंटे बाद वो मिलती नहीं थी। ऐसी सरकारों को देने और चलाने वाले लोग अगर गाय की चिंता कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है। ये एक बड़ा बदलाव है।

यह अक्सर होती हैं दुर्घटना का शिकार-

एक्सप्रेसवे के किनारे मिलीं ये गाय पहली बार नहीं दिखी है। अक्सर अपने गांव से भूली भटकी यह गाय रोड पर आ जाती है। रात के वक्त किसी गाड़ी के सामने आकर इनका दुर्घटना का शिकार होना तो आम बात हो चली है। वहीं गोकशी का भी खतरा बना रहता है। योगी सरकार ने कई गौशालाओं का प्रबंध करवाया है, लेकिन यह तस्वीर देखकर प्रतीत होता है कि सरकार को इनकी सुरक्षा के लिए कुछ और जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग