12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के कहने इस प्रत्याशी ने वापस किया टिकट, पार्टी ने फैसले का किया स्वागत, इन्हें बनाया गया उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी के हित का ध्यान रखते हुए इस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसका पार्टी ने स्वागत किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 30, 2019

Akhilesh

Akhilesh

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के हित का ध्यान रखते हुए मुरादाबाद से घोषित प्रत्याशी हाजी नासिर कुरेशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसका पार्टी ने स्वागत किया है। आपको बता दें कि हाजी नासिर कुरेशी ने लखनऊ पहुंचकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर पार्टी के निर्णय से सहमत होते हुए मुरादाबाद लोक सभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया है। समाजवादी पार्टी ने इस पर कहा है कि उनका यह क़दम स्वागतयोग है। कुरेशी की जगह मुरादाबाद से डां एस टी हसलन को टिकट दिया गया है।

अभी दो दिन पहले ही 28 मार्च को सपा ने जारी की गई पांच प्रत्याशियों की सूची में मुरादाबाद में हाजी नासिर कुरैशी का नाम घोषित किया था, लेकिन इसके तुरंत बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर इस फैसले विरोध किया था। कांठ से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लडऩे वाले मीट कारोबारी हाजी नासिर ने अपने प्रचार में बॉलीवुड की हीरोइनों को बुलाया था।

इससे पहले देहात तथा ठाकुरद्वारा से भी चुनाव लड़ा था। पिछला विधानसभा चुनाव हारने के कुछ दिन बाद ही इन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। इसके बाद इनको लोकसभा का टिकट भी मिल गया था।

अब तक सपा 29 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है, निम्न देखें लस्ट-

मुलायम सिंह यादव - मैनपुरी
धर्मेंद्र यादव - बदायूं
अक्षय यादव - फिरोजाबाद
कमलेश कठेरिया - इटावा
भाईलाल कोल - रॉबर्ट्सगंज
शब्बीर बाल्मीकि- बहराइच
राजेंद्र एस बिन्द - मिर्जापुर
रामजीलाल सुमन - हाथरस
डिंपल यादव - कन्नौज
पूर्वी वर्मा - खीरी
ऊषा वर्मा - हरदोई
सुरेश बंसल- गाजियाबाद
तबस्सुम हसन - कैराना
स्फीकउर्रहमान बर्क - संभल
विनोद कुमार सिंह उर्फ़ पंडित सिंह - गोण्डा
राम सागर रावत - बाराबंकी
श्यामाचरण गुप्ता - बाँदा
अखिलेश यादव - आजमगढ़
आज़म खान - रामपुर
देवेंद्र यादव - एटा
हेमराज वर्मा - पीलीभीत
आनंद सेन - फैज़ाबाद
डां एस टी हसलन- मुरादाबाद
पूजा पाल -उन्नाव
श्याम सुन्दर यादव - झाँसी
नथुनी प्रसाद कुशवाहा - कुशीनगर
राम कुमार - कानपुर
रामभुआल निषाद - गोरखपुर
भगवत शरण गंगवार - बरेली


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग