अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण में अहीर, यादव, यदुवंशी, ग्वाला जाति को भी जोड़ने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि 17 पिछड़ी जातियों को एससी में शामिल का प्रस्ताव कैबिनेट पास हो गया है। प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार के पास पारित होने के लिये भेज दिया गया है। अखिलेश ने कहा, सपा सरकार ने विकास का काम किया है और उनका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि मायावती ने सिर्फ पत्थर के हाथी लगवाएं लेकिन हमने विकास किया है। समाजवादी के काम के मामले में कोई जवाब नहीं, हम सबको साथ जोड़कर इस बार वोट अपने हाथ लेंगे।