17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पटेल ने बताई ऐसी बातें कि अखिलेश यादव ने तुरंत दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल की तारीफ की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 21, 2019

Akhilesh Hardik

Akhilesh Hardik

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल की खूब तारीफ की है। हार्दिक पटेल इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं और गुरुवार को उन्होंने यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को समर्थन देने के ऐलान भी किया। सपा कार्यालय में अखिलेश यादव के साथ हार्दिक पटेल ने भी भाजपा व पीएम मोदी पर तीखे हमले किए। साथ ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने की बात भी कही। सपा अध्यक्ष ने हार्दिक पटेल की तारीफ तो की है साथ ही सोशल मीडिया पर साथ की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ी बात कही।

ये भी पढ़ें- लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी और गोरखपुर के लिए सपा-बसपा का होगा यह प्लान, लिस्ट में हुआ बड़ा ऐलान

अखिलेश यादव ने कहा यह-

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया आधिकारीक ट्विटर अकाउंट पर हार्दिक पटेल के साथ सपा कार्यालय में की गई प्रेस वार्त की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज सुनी गुजरात मॉडल की कहानी एक युवा गुजराती की ज़बानी! भाई हार्दिक पटेल ने यू॰पी में आ कर बताया कि किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और युवाओं को गुजरात में भी वही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो देश के लोगों को जकड़ी हुई हैं। लगता है कि देश में चारों तरफ़ आक्रोश ही आक्रोश है।" इससे पहले प्रेस वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने हार्दिक की खूब तारीफ की और कहा कि हार्दिक को नौ महीने जेल में रखा गया। छह महीने गुजरात में घुसने नहीं दिया गया। वह संघर्ष कर यहां तक पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में फिर हुए तबादले, अचानक इतने IPS अफसरों का हुआ transfer, कई जिलों के बदले कप्तान

हार्दिक ने साधा भाजपा पर निशाना-

हार्दिक ने सपा कार्यालय में भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि मैं उन सभी लोगों के साथ हूं जो संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। यहीं नहीं हार्दिक ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अखिलेश यादव से सीआरपीएफ जवानों को पूर्ण सैनिक का दर्जा देने की मांग उठाने की बात कही है। सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवान जिस सड़क से जा रहे थे उसे क्यों नहीं बंद करवाया गया जब्कि कोई वीवीआईपी का काफिला जाता है तो 50 मिनट पहले ही सड़क बंद कर दी जाती है।