
akhilesh yadav
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 13 विधानसभा सीटों (Vidhan Sabha) पर होने वाले उपचुनाव (by election) के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने केवल एक सीट को छोड़कर सभी 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं समजावादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी तीन प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं। भाजपा व कांग्रेस ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
सपा की ओर से शनिवार को तीसरा प्रत्याशी घोषित किया गया है। सहारनपुर (Saharanpur) की गंगोह (Gangoh) विधानसभा सीट से चौधरी इंद्रसेन (Chaudhary Indrasen) सपा के उम्मीदवार होंगे।
समाजवादी पार्टी के आधाकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि गंगोह विधानसभा के उपचुनाव में चौधरी इंद्रसेन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इसकी घोषणा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की है।
इन दो सीटों पर यह है प्रत्याशी-
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी से हमीरपुर व फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा सीट के लिए कैंडिडेट्स का ऐलान हो चुका है। हमीरपुर से डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, तो फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा सीट से महाराज सिंह धनगर चुनाव लड़ेंगे।
बसपा के यह हैं प्रत्याशी-
-हमीरपुर सीट से नौशाद अली
-रामपुर की रामपुर सदर सीट से जुबैर मसूद खान
-अलीगढ़ की इगलास सीट से अभय कुमार
-बहराइच की बलहा सीट से रमेश चंद्र
-फीरोजाबाद की टूंडला सीट से सुनील कुमार चित्तौड़
-लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी
-कानपुर के गोविंद नगर देवी प्रसाद तिवारी
-चित्रकूट के मानिकपुर सीट से राजनारायण निराला
-प्रतापगढ़ सदर से रंजीत सिंह पटेल
-बाराबंकी की जैदपुर सीट से अखिलेश कुमार अंबेडकर
-अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से राकेश पांडेय (खराब स्वास्थ्य के कारण नाम लिया वापस)
-मऊ की घोसी सीट से कय्यूम अंसारी मैदान में हैं
-सहारनपुर की गंगोह सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है
Updated on:
31 Aug 2019 06:19 pm
Published on:
31 Aug 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
