28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के नाम दर्ज होगा एक अौर #WorldRecord, जानिए क्या

यूपी की अखिलेश सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को एक भारी भरकम फोटो एलबम ‘स्वर्णिम यूपी’ में समेटा जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Mar 06, 2016

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ.यूपी की अखिलेश सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को एक भारी भरकम फोटो एलबम ‘स्वर्णिम यूपी’ में समेटा जा रहा है। यह एलबम कोई मामूली एलबम नहीं है, 400 किलो वजनी यह एलबम, दुनिया का सबसे बड़ा एलबम होगा। इसकी लम्बाई 8 फुट व चौड़ाई 4 फुट है।

एलबम को तैयार करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश एवार्ड सोसाइटी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे विशाल एलबम होगा। लिम्का बुक आफ रिकाड्र्स के अनुरोध पर इस एलबम को विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने के लिए आवेदन भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश एवार्ड सोसाइटी के सचिव सुभाष भल्ला ने इस बारे में शुक्रवार को यहां बताया कि सपा सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वर्णिम यूपी’ नाम का यह एलबम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भेंट किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अखिलेश सरकार के विकास कार्यों की पांच हजार फोटो से सुसज्जित यह एलबम आठ फुट लम्बा और चार फुट चौड़ा है।

यह अनूठा एलबम खोलने पर 17 फुट लम्बे विशाल आकार का रूप लेगा, जिसे दो व्यक्तियों की सहायता से देखा जा सकेगा। भल्ला ने बताया कि एलबम में मुख्यमंत्री द्वारा चार वर्षों में प्रदेश के विकास कार्यों एवं जनकल्याण की उपलब्धियों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग