
Akhilesh late than chacha Shivpal, dharna will be staged on August 9
लखनऊ. चुनाव से पूर्व जहां राजनीतिक दल के सांसद, विधायक व कार्यकर्ता एकता पेश करने की कोशिश में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ संतकबीरनगर में भाजपा सांसद और विधायक द्वारा एक-दूसरे की जूतों से की गई पिटाई के मामले ने इसी एकता की पोल खोल कर रख दी है। भाजपा आलाकमान ने इस घटना को गंभीरता से लेते दोनों नेताओं को तलब किया है तो वहीं विपक्षी दल इस पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी होते हुए सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने कहा यह-
उन्होंने कहा कि आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ। यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है। सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं।
यह था मामला-
आपका बता दें संतकबीरनगर में जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश बघेल पर चप्पलों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, तो जवाब में विधायक राकेश बघेल ने भी जूते से उनपर हमला किया। दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी बोले। यह सब प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने हुआ।मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा।
Published on:
06 Mar 2019 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
