18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश का भाजपा पर हमला, कही बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर पर स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर झंडा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 15, 2018

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर पर स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर झंडा फहरा कर आजादी का जश्न मनाया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तो वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही पीएम मोदी के 2022 तक भारतीय के अंतरिक्ष जाने के दावे पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए न जाने कितने लोगों ने अपना बलिदान दिया। आज हम उन सभी लोगों को याद करते हैं, जिनकी वजह से हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी है कि जिन सपनों को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई, उन्हें पूरा करें।

पीएम मोदी पर साधा निशाना-

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की कि आज प्रधानमंत्री ने दोबारा संकल्प लिया है कि हम सामाजिक न्याय दिलाने का काम करेंगे, लेकिन सिर्फ कह देने से सामाजिक न्याय नहीं मिलेगा। अभी तक तो हमारे लोगों की गिनती ही नहीं हुई है। जब तक हमारी गिनती नही होती, तब तक हमें सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता। अखिलेश ने कहा कि पैदावार के बारे में कहा गया कि देश में एमएसपी लागू है, लेकिन एमएसपी कैसे मिलेगी, ये कोई नहीं जानता। बिना एमएसपी के किसान खुशहाल नहीं हो सकता। आज हमारा देश जहां पर खड़ा है, उससे कहीं आगे उसे होना चाहिए था, लेकिन गलत नीतियों की वजह से हम नहीं पहुंच पाए हैं।

अंतरिक्ष में घूमने से देश खुशहाल नहीं होगा-

आज पीएम मोदी ने लाल किले से कहा था कि मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि 2022 तक, 75 वें स्वतंत्रता वर्ष में हम एक मानव अंतरिक्ष मिशन की योजना बना रहे हैं। हम 2022 या उससे पहले तक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजेंगे। इस पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक-दो लोग अंतरिक्ष में घूम आएं तो उससे देश हमारा खुशहाल नहीं होगा। दुनिया में कहा जाता है कि आध्यात्म में सबसे आगे हमारा देश है। एक तरफ हम दुनिया को बताएं कि पूरी दुनिया एक परिवार है। हमारे जींस एक हैं। वहीं अगर हम अपनी धरती पर भेदभाव करें तो शायद हमारा देश खुशहाल नहीं हो सकता। इस अवसर पर पार्टी दफ्तर में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिलेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा रामगोविन्द चौधरी, सपा मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।