28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- क्या एमपी में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया

UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है। बीजेपी की सूची के बाद सूची आ रही है, क्या महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है?

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 01, 2023

Akhilesh Yadav targeted BJP said did 33% reservation gave women in MP

महिला आरक्षण पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा।

UP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का विस्तार करने में जुटे हैं। अखिलेश यादव लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ में मीडिया कर्मियों से बात की। इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर जुबानी वार किया है। अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जाति जनगणना हो। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है। उनकी सूची के बाद सूची आ रही है, क्या महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है?

उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है जिस समय समाज पढ़ा लिखा बनेगा जातियां भी टूटेंगी। जब समाज संपन्न होगा तब हर जाति एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: खाटू श्याम मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दीवार की सफाई करके 'स्वच्छता अभियान' में भाग लिया
बहुजन समाज जिस के साथ जाएगा उसकी बनेगी सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है। उस दल की सत्ता बन जाती है। आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले।