21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- ‘यूपी में चरम पर है अन्याय’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में इस समय महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। 2024 में जनता बीजेपी को दोबारा मौका नहीं देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 07, 2023

Akhilesh Yadav targeted BJP said Injustice is at its peak in UP

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा।

2024 लोकसभा चुनाव देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सक्रिय हो गए हैं। अखिलेश यादव लगातार इन दिनों दौरा करके अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव आज इटावा पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। युवा बेरोजगार घूम रहे है, रोजगार के लिए युवा दर -दर भटक रहे है। अगर अधिकारी बीजेपी नेताओं के दबाव में काम करेंगे तो गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: NCL में नौकरी करने का मौका, 1140 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

योगी सरकार में चरम सीमा पर अन्याय

अखिलेश यादव ने कहा कि की योगी सरकार में अन्याय अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी को लोंगो ने उम्मीद लगा कर दोबारा सत्ता में आने का मौका दिया। लेकिन सबसे ज्यादा दुःख और तकलीफ इस सरकार में मिल रहा है। कहीं सुनवाई नहीं है।

ईडी, सीबीआई पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
वहीं, विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीवीआई के छापेमारी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संस्थाओं को विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा की “जो सरकार में रहता है वो इन संस्थाओं का इस्तेमाल करता है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन भाजपा ने सब सीमाएं लांघ दी। वो केवल अपने वोट के लिए, दूसरों को अपमानित करने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का सहारा ले रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ पर मायावती बोली- ये कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा