
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा।
2024 लोकसभा चुनाव देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सक्रिय हो गए हैं। अखिलेश यादव लगातार इन दिनों दौरा करके अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव आज इटावा पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। युवा बेरोजगार घूम रहे है, रोजगार के लिए युवा दर -दर भटक रहे है। अगर अधिकारी बीजेपी नेताओं के दबाव में काम करेंगे तो गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: NCL में नौकरी करने का मौका, 1140 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
योगी सरकार में चरम सीमा पर अन्याय
अखिलेश यादव ने कहा कि की योगी सरकार में अन्याय अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी को लोंगो ने उम्मीद लगा कर दोबारा सत्ता में आने का मौका दिया। लेकिन सबसे ज्यादा दुःख और तकलीफ इस सरकार में मिल रहा है। कहीं सुनवाई नहीं है।
ईडी, सीबीआई पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
वहीं, विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीवीआई के छापेमारी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संस्थाओं को विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा की “जो सरकार में रहता है वो इन संस्थाओं का इस्तेमाल करता है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन भाजपा ने सब सीमाएं लांघ दी। वो केवल अपने वोट के लिए, दूसरों को अपमानित करने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का सहारा ले रहे हैं।”
Published on:
07 Oct 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
