5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कहीं हथियार बांटे जा रहे हैं तो कहीं…’, अखिलेश यादव बोले-सत्ता के संरक्षण में बेखौफ घूम रहे अपराधी

UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Jan 02, 2026

akhilesh yadav targets government says criminals roaming freely under protection of power

अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना। फोटो सोर्स-IANS

UP Politics: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

'यूपी में गुंडई और अराजकता चरम पर'

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में गुंडई और अराजकता चरम पर है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आम जनता से लेकर पर्यटकों तक को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की छवि देश-दुनिया में लगातार खराब हो रही है।

'गुंडों और माफिया को खुली छूट'

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस सरकार में गुंडों और माफिया को खुली छूट दे दी गई है। सत्ता का संरक्षण मिलने के कारण ये तत्व कानून व्यवस्था के साथ पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं हथियार बांटे जा रहे हैं, कहीं पर्यटकों के साथ मारपीट हो रही है, और कहीं बहन-बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

'कानून के शासन का मखौल उड़ाया जा रहा'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, '' ऐसे हालात में यूपी सुरक्षित प्रदेश होने का दावा खो चुका है। प्रदेश में पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है। कानून के शासन का मखौल उड़ाया जा रहा है। सरकार अराजक तत्वों की हरकतों पर चुप्पी साधे हुए है। सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा पूरी तरह फेल हो चुका है। यह केवल नारेबाजी तक सीमित रह गया है।

'बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार पूरी तरह नाकाम'

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है। जहां कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।