24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में IPS अफसरों के तबादले से अखिलेश यादव नाराज, दिया बड़ा बयान

- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर साधा निशाना- कहा, कोरोना संकट के समय में तबादलों से गिरेगा पुलिस का मनोबल

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 27, 2020

यूपी में IPS अफसरों के तबादले से अखिलेश यादव नाराज, दिया बड़ा बयान

सरकार अपनी नीतिगत असफलता व केंद्र-राज्य के बीच समन्वय की कमी से बिगड़ी कानून-व्यवस्था का आरोप अधिकारियों पर लगा रही है : अखिलेश यादव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस फैसले को पुलिस का मनोबल गिराने वाला बताया है। सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में प्रशासनिक स्थायित्व की आवश्यकता सामान्यकाल से अधिक है। ऐसे में एडीजी व आईजी स्तर के 10 उच्चाधिकारियों का तबादला पुलिस के मनोबल को गिराने का काम है। सरकार अपनी नीतिगत असफलता व केंद्र-राज्य के बीच समन्वय की कमी से बिगड़ी कानून-व्यवस्था का आरोप अधिकारियों पर लगा रही है।

इन अफसरों के तबादले
मंगलवार देर रात योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की। इसमें मेरठ जोन के एडीजी रहे प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है वहीं, लक्ष्मी सिंह लखनऊ जोन की आईजी नियुक्त की गई है। बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने। इसके अलावा प्रदेश में पांच चिकित्सा अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।