1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकेटीयू : 271 शोधार्थियों की आरडीसी 17 फरवरी से

दो मार्च तक आरडीसी प्रस्तावित है। विवि के प्रशासनिक भवन के तृतीय तल पर सुबह 10 बजे से आरडीसी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 10, 2024

, Dr. APJ Abdul Kalam Technical University

, Dr. APJ Abdul Kalam Technical University

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शोध कर रहे दो सौ से ज्यादा शोधार्थियों की रिसर्च डिग्री कमेटी 17 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए एकेटीयू प्रशासन की ओर से सूची जारी कर दी गई है। एकेटीयू में शोधार्थियों के लिए 17 फरवरी से रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) प्रस्तावित है।

यह भी पढ़े : सर्द हवाओं के साथ फिर लौट आई ठंड, तापमान में गिरावट जारी, IMD ने जताई बारिश की संभावना

टेक्सटाइल, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, बायो-टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, केमेस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की आरडीसी आरंभ होगी। इस संबंध में उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने पत्र जारी कर दिया है। इसके लिए 271 शोधार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अपलोड की गई लिस्ट में सभी शोधार्थियों की आरडीसी की तारीख भी दी गई है।

यह भी पढ़े : पर्यटन विभाग : 136 टूरिस्ट गाइड बताएंगे अयोध्या का इतिहास, 22 टूरिस्ट गाइड को मिला लाइसेंस और पहचान पत्र

उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एकेटीयू के पीएचडी आर्डिनेंस में दिए गए पीएचडी प्रोग्रेस रिव्यू एंड मॉनीटरिंग रिपोर्ट (एपेंडिक्स-ए) के तहत भरना होगा। सुपरवाइजर से फॉरवर्ड कराएं। इसके बाद आरडीसी में उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि दो मार्च तक आरडीसी प्रस्तावित है। विवि के प्रशासनिक भवन के तृतीय तल पर सुबह 10 बजे से आरडीसी होगी।