20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AKTU ने जारी किया Academic Calendar, जानिए कब से शुरू होगी क्लास

Academic Calendar 2023-24 सम सेमेस्टर में प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मई 2024 से 5 जून 2024 तक ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 17, 2023

Academic Calendar 2023-24

Academic Calendar 2023-24

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर कुलसचिव जीपी सिंह की ओर से समस्त संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सत्र 2023-24 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है।

सितम्बर और अक्टूबर से शुरू होगी क्लास

कैलेंडर के अनुसार विषम सेमेस्टर के सातवें और नौवें सेमेस्टर की क्लास 16 अगस्त से शुरू होगी। जबकि एक सितम्बर से तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की क्लास चलेगी। जबकि एक अक्टूबर से सभी तीसरे सेमेस्टर के एमबीए और एमसीए की क्लास चलेंगी। वहीं सम सेमेस्टर की दूसरे, चौथे, छठवें ,आठवें और दसवें सेमेस्टर की कक्षा फरवरी 2024 के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

दिसम्बर में परीक्षा

इंड सेमेस्टर थ्योरी परीक्षा 15 दिसंबर से विश्वविद्यालय की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार विषम सेमेस्टर के इंड सेमेस्टर थ्योरी परीक्षा सभी वर्ष के तीसरे सेमेस्टर जिसमें बीटेक, बीफार्मा, और एमबीए, एमसीए को छोड़कर 15 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक होगी। वहीं एक जनवरी 2024 से 20 जनवरी तक प्रथम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों का और तीसरे सेमेस्टर के बीटेक, बीफार्मा और एमबीए, एमसीए की थ्योरी परीक्षा होगी।

बीटेक, बीफार्मा और एमबीए ,एमसीए परीक्षा नहीं

इसी तरह से सम सेमेस्टर के चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर की थ्योरी परीक्षा जिसमें बीटेक, बीफार्मा और एमबीए ,एमसीए को छोड़कर दस मई 2024 से 30 मई 2024 तक होगी। जबकि 15 मई 2024 से 10 जून 2024 तक सभी दूसरे और चौथे सेमेस्टर के बीटेक, बीफार्मा और एमबीए, एमसीए की थ्योरी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह से विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर के इंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक तीसरे, पांचवें, सातवें और नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा होगी।

शैक्षिक कैलेंडर को सही से चलाने के लिए तैयारी पूरी

जबकि 21 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 तक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर जिसमें बीटेक, बीफार्मा और एमबीए, एमसीए की प्रैक्टिकल परीक्षा तय है। जबकि सम सेमेस्टर में प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मई 2024 से 5 जून 2024 तक चौथे, छठवें, आठवें और नौवें सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा होगी।


सभी वर्ष के दूसरे, चौथे सेमेस्टर के बीटेक, बीफार्मा और एमबीए, एमसीए की प्रैक्टिकल परीक्षा पांच जून 2024 से 15 जून 2024 तक आयोजित होना प्रस्तावित है। वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने कहा कि शैक्षिक कैलेंडर सुचारू रूप से चले इसके लिए तैयारी की जा रही है।