
APJAKTU follow up -2
लखनऊ. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में डिजिटल लाकर की सुविधा शुरू कर दी है। बता दें ऐसी सुविधा देने वाला ये प्रदेश का पहला यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि डिजिटल लाकर पर 2017-18 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के समस्त अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अब 2017-18 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपने समस्त अंकपत्र एवं डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को डिजिटल लाकर पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा।
छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
अब छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र सीधे डीजी लाकर से प्राप्त हो जाएंगे| अक्सर आपने सुना होगा कि कोई छात्र जॉब अथवा किसी अन्य प्रयोजन से जाते समय साथ में ला जा रहे मूल अंकपत्र और डिग्री प्रमाण पत्र खोने से परेशान होते हैँ। साथ ही डुप्लीकेट अंकपत्र और डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एक लम्बी प्रक्रिया करते हैँ। ऐसे में अब डिजिटल लाकर की सुविधा शुरू होने से विवि के छात्र-छात्राओं को मूल अंकपत्र एवं डिग्री प्रमाण पत्र साथ नहीं कैरी करने पड़ेंगे| साथ ही साथ उनका सत्यापन भी क्लीक मात्र तक सिमित हो जाएगा| इसके अतिरिक्त फर्जी डिग्री धारकों पर लगाम कसना और आसान होगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. पाठक ने कहा कि डिजिटल लाकर की सुविधा आज के युग में महत्वपूर्ण हो गयी है| ऐसे में विवि ने इस सुविधा को छात्र-छात्राओं तक पहुँचाने के लिए डिजिटल लाकर पर अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने जैसा कदम उठाया है। मुझे आशा है कि यह छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायक साबित होगा।
एकेटीयू स्थापित करेगा रीजनल नोडल सेंटर
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि के वैल्यू एजुकेशन के नोडल सेंटर्स के समन्वयकों की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के मूल्य शिक्षा के परामर्शी प्रो गणेश बागडिया एवं आईआईटी, दिल्ली के पूर्व आचार्य प्रो आरआर गौड़ बतौर सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वैल्यू एजुकेशन सेल के समन्वयक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में 17 नोडल सेंटर, 11 संभावित नोडल सेंटर हैं। साथ ही साथ नए नोडल सेंटर्स हेतु 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं| उन्होंने बताया कि इस बार 25 वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं, जिनमें लेवल-1 की 13, रेफ्रेसर लेवल- 1 की 4, लेवल- 2 की 3, लेवल-3 की 1, एचओडी/डीन हेतु 03 और कर्मचारियों के लिए 1 वर्कशॉप आयोजित की जानी प्रस्तावित है।
Published on:
28 Nov 2018 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
