AKTU के पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स को मिलेगा प्लेसमेंट का मौका

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से सम्बद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट पोर्टल शुरू करने होने वाली है। इस पोर्टल के माध्यम से एकेटीयू में होने वाले सभी जॉब फेयर की जानकारी स्टूडेंट्स को मिल सकेगी।

2 min read
Sep 05, 2016
लखनऊ.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से सम्बद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट पोर्टल शुरू करने होने वाली है। इस पोर्टल के माध्यम से एकेटीयू में होने वाले सभी जॉब फेयर की जानकारी स्टूडेंट्स को मिल सकेगी। इसके साथ ही जो कंपनियां इसमें भाग लेंगी, उनकी भी पूरी जानकारी इस पोर्टल पर मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए एकेटीयू अपनी वेबसाइट पर इस पोर्टल का लिंक जारी करेगा। इस पर सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।


यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेजों को अगले सप्ताह से अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के इंटरव्यू की तैयारी करवाने का निर्देश दिया गया है। यूनिवर्सिटी की योजना है कि जॉब फेयर से पहले सभी स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए तैयार किया जा सके। वहीं, इस महीने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जॉब फेयर में कॉलेजों के पूर्व स्टूडेंट्स को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पूर्व स्टूडेंट्स ने एकेटीयू से उन्हें रोजगार मेले में शामिल किए जाने की मांग भी की थी।


निजी कंपनियों से किया जा रहा एमओयू


जॉब फेयर में शामिल होने के कई निजी कंपनियों से एमओयू करार किया जा रहा है। एकेटीयू ने इंडिया मार्ट कंपनी के साथ भी एमओयू साइन किया है। वहीं, अन्य कंपनियों से बात चल रही है। एकेटीयू में हर तीन महीने पर जॉब फेयर लगाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब दी जा सके। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले सत्र के नवंबर में पहला जॉब फेयर लगेगा। जॉब फेयर की तारीख पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स को भेज दी जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को किसी सलाहकार को पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले चरण में नोएडा और लखनऊ में जॉब फेयर लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में अगले साल से सभी जिलों में अलग-अलग जॉब फेयर लगाए जाएंगे।

Published on:
05 Sept 2016 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर