26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब UPSEE 2016 में नहीं पाएगी चीटिंग!

चीटिंग रोकने के लिए बोयमैट्रिक्स से होगी अटैंडेंस दर्ज

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Mar 15, 2016

STUDENTS

biometric

लखनऊ. AKTU में अब चीटिंग पर पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नया तरीका अपनाया है। अब परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स एवं डिजिटल फोटोग्राफी के जरिए परीक्षा
में सम्मिलित छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके बाद जब छात्र
प्रवेश लेने आएगा तो उसकी पहचान के लिए परीक्षा के दौरान ली गई
बायोमैट्रिक्स एवं डिजिटल फोटोग्राफी के दोबारा टेस्ट से पहचान की जाएगी। यूनिवर्सिटी में मंगलवार को तिलक हाल
में केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य
प्राविधिक विवि द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा की परीक्षा एवं
काउंसलिंग के संबंध में परिचर्चा करना रहा। बैठक की अध्यक्षता विवि के
कुलपति प्रो. कुमार पाठक ने की।


यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कुमार पाठक ने बताया-




-प्रवेश परीक्षा में मुन्ना भाइयों पर लगाम लगाने के लिए इस बार
परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स एवं डिजिटल फोटोग्राफी के जरिए परीक्षा
में सम्मिलित छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके बाद जब छात्र
प्रवेश लेने आएगा तो उसकी पहचान के लिए परीक्षा के दौरान ली गई
बायोमैट्रिक्स एवं डिजिटल फोटोग्राफी के पुनः परीक्षण से पहचान की जाएगी।

-प्रदेश में प्रवेश परीक्षा को सुदृण एवं सफल बनाने के लिए विवि ने
प्रदेश में 18 डिविजन बनाए हैं। विवि हर एक डिविजन में एक नोडल कोर्डिनेटर
नियुक्त करेगा।



उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो कैलाश नारायन ने बताया कि:-

-बैठक के दौरान बताया गया है कि इस बार प्रवेश परीक्षा में
सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं जिसमें नेट बैकिंग,
डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के द्वारा किये जा रहे फीस भुगतान 99.9 प्रतिशत
सफल हो रहे हैं।



-डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश
राज्य प्रवेश परीक्षा में प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। छात्र upsee2016.ac.in पर विजिट करके फॉर्म भर सकते हैं।

विवि द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा की
काउंसलिंग जून के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी और 20 जुलाई को समाप्त
होगी।सम्भावित है कि स्पॉट काउंसलिंग 25 जुलाई को समाप्त हो जाएगी।बैठक के दौरान विवि के कुल सचिव केके चौधरी, विवि के वित्त अधिकारी भानु
प्रकाश, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेपी पांडेय, प्रो. गिरीश चन्द्रा एवं विवि
से संबद्ध विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट तकनीकी, संस्थानों के निदेशक
उपस्थित रहे।



इसके पहले उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग से
सम्बंधित एक बैठक सोमवार (दिनांक 14) को विवि के नोइडा कैंपस में आयोजित की
गई थी जिसमें विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रमुख सचिव
प्राविधिक शिक्षा मुकुल सिंघल एवं विवि से संबद्ध विभिन्न सरकारी एवं
प्राइवेट तकनीकी, संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे।बैठक के दौरान प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा मुकुल सिंघल ने कहा
था कि इस बार 25 जुलाई से विवि से संबद्ध सभी संस्थानों में क्लासेज शुरू
हो जाएगी। बैठक के दौरन ही प्रो. मनीष गौड़ ने एक प्रस्तुतीकरण के जरिए
यूपीएसईई 2016 की काउंसलिंग के लिए बनी नियमावली को स्पष्ट किया जिसमें
काउंसलिंग प्रक्रिया की जटिलताओं को कम करने के लिए चार राउंड की काउंसलिंग
को खत्म कर एक राउंड में करना शामिल है।

ये भी पढ़ें

image