21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ मंडल की सब जूनियर बालिका बाक्सिंग टीम चयनित

प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी राज्य सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम चुनी गई

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 22, 2019

Girl Boxing

लखनऊ मंडल की सब जूनियर बालिका बाक्सिंग टीम चयनित

लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय व लखनऊ जिला बाक्सिंग संघ के समन्वय से सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना पर मंडलीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी राज्य सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम चुनी गई। समापन समारोह में लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत (आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के संस्थापक) और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव ने पुरस्कार वितरित किए और आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर ओलंपियन नरेंद्र सिंह बिष्ट, चौक स्टेडियम के कोच नसीम कुरैशी, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच जटाशंकर और आइकोनिक अकादमी के निदेशक मीराज साजिद भी मौजूद थे। लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल की चयनित टीम आगामी 25 से 28 जुलाई तक झांसी में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

चयनित मंडलीय टीम इस प्रकार हैं

रागिनी उपाध्याय (46 किग्रा) लखनऊ, सुप्रिया वर्मा (48 किग्रा) लखनऊ, अनामिका (38 किग्रा) लखनऊ, शिवानी (40 किग्रा) लखनऊ, दीक्षा (42 किग्रा) लखनऊ, साक्षी यादव (44 किग्रा) रायबरेली, पाउनी (34 किग्रा) रायबरेली, एकता (36 किग्रा) लखनऊ, अवनी सक्सेना (42 किग्रा, लखनऊ), श्रेया भारद्वाज (48 किग्रा) लखनऊ, भूमि (40 किग्रा) रायबरेली।