
हाईकोर्ट में वकीलों के आने पर लगी रोक, आदेश जारी
लखनऊ. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Allahabad High Court Lucknow Bench) की अदालतों में एक बार फिर सुनवाई के लिए वकीलों की उपस्थिति पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 17 जून से लागू होगी। रोक के दौरान दोबारा वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। वरिष्ठ निबंधक मानवेंद्र सिंह ने रजिस्ट्रार लिस्टिंग समेत कमाम अधिकारियों के लिए भेजे गए पत्र में इसकी जानकारी दी है। बीती 8 जून से हाईकोर्ट में वकीलों की उपस्थिति की परमीशन दी गई थी जिसके बाग काफी वकील कोर्ट में इकट्ठा होने लगे थे।
आदेश जारी
अवध बार एसोसिएशन को भेजे पत्र में मानवेंद्र सिंह ने बताया है कि विभूति खंड में हाईकोर्ट के पास स्थित साइबर हाइट्स और चिनहट इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद की परिस्थिति को देखते हुए, गेट नं0 6 के पास बेन हॉल में चलाए जा रहे फोटो शपथ पत्र और बायोमेट्रिक सेंटर को भी बंद किया जा रहा है। हाईकोर्ट में मुकदमों के दाखिले में फोटो शपथपत्र और बायोमेट्रिक की अनिवार्यता से फिलहाल छूट भी प्रदान कर दी गई है। अवध बार के कल्याणकारी कूपनों की प्राप्ति अवध बार एसो. कार्यालय से हो सकेगी।
Published on:
16 Jun 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
