इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सचिव बेसिक शिक्षा को जारी किया नोटिस
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने नोटिस जारी किया है

लखनऊ. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में नोटिस जारी करते हुए बचे हुए 22211 पदों पर चयनिय अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश दिया है। साथ ही आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करने या हाजिर होने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने 22 अक्टूबर, 2019 के आदेश की अवहेलना को प्रथम दृष्टया अवमानना माना है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने रेखा शाक्या और अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
ये भी पढ़ें: यूपी के लिए मॉडल बना जालौन का करियर प्रोग्राम, 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में होगा लागू
ये भी पढ़ें: मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज