लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है वह चौंकाने वाला है। 24 साल से एकजुट रहा यादव परिवार एकाएक टूटने की कगार पर है। चाचा भतीजे की जंग को लेकर खबरों और अफवाहों का बाजार गर्म है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। एक कयास ये भी है कि सपा में फूट अमर सिंह ने डलवाई है। अमर सिंह को ये काम करने के लिए अमित शाह ने कहा था।