24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव प्रचार का पहला ‘Super Saturday’, आमने-सामने अमित-अखिलेश, शुरू हुई घेराबंदी

विश्वविद्यालय व अन्य कार्यक्रमों के जरिए अमित शाह व योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में सेंधमारी करने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव समाजवादी रथ यात्रा के माध्यम से अपना प्रभाव दिखाकर आजमगढ़ में पैठ बनाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह पहला मामला है जब दो बड़े नेता एक साथ एक दूसरे के गढ़ में कार्यक्रम कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 13, 2021

amit_sha.jpg

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। आज आगामी विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार का पहला सुपर सैटरडे है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिलेश यादव के खेमें आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर रहे हैं वहीं दूसरी अखिलेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में समाजवादी रथ यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय व अन्य कार्यक्रमों के जरिए अमित शाह व योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में सेंधमारी करने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव समाजवादी रथ यात्रा के माध्यम से अपना प्रभाव दिखाकर आजमगढ़ में पैठ बनाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह पहला मामला है जब दो बड़े नेता एक साथ एक दूसरे के गढ़ में कार्यक्रम कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। भारतीय जनता पार्टी अपने पांच साल के काम को दिखाने का प्रयास कर रही है। समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है। महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला कर रहे हैं। पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर विपक्ष के हमलावर होने के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 12-12 रुपये तक कम की गई हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व खाद की किल्लत के उम्मेदे पर प्रियंका गांधी काफी सक्रिय रही हैं। चुनाव को लेकर मायावती ने भी युवाओं को जोड़ने के लिए कपिल मिश्रा व आकाश आनंद को जिम्मेदारी दी है। महिलाओं को पार्टी के पक्ष में लाने के लिए महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी को जिम्मेदारी दी गई है।