9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसा का निकला बड़ा यूपी कनेक्शन, खुद अमित शाह ने किया खुलासा, सबक सिखाने के लिए अपनाया योगी सरकार का फॉर्मूला

दिल्ली हिंसा पर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 11, 2020

Shah yogi

Shah yogi

लखनऊ. दिल्ली हिंसा पर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने हिंसा में हुई लोगों की मृत्यु पर दुख जताया व उपद्रवियों के खिलाफ आगे की जाने वाली कार्रवाई पर रोशनी डाली। इस दौरान दिल्ली हिंसा में यूपी के 300 लोगों के हाथ होने का दावा किया। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में हिंसा करने वाले 1100 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से 300 लोग यूपी के हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आगजानी व उपद्रव करने के लिए 300 लोग उत्तर प्रदेश से आए थे। उन्होंने जांच एजेंसियों द्वारा इकट्ठा किए गए डाटा के बलबूते पर यह दावा किया है। अमित शाह ने इसी के साथ योगी सरकार की तर्ज पर उपद्रवियों से दिल्ली में हुई संपत्ति के नुकसान की भरपाई करने की बात कही। आपको बता दें पिछले साल दिसंबर में यूपी का राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद से ही उपद्रवियों को चिन्हित कर उनसे नुकसान की भरपाई की कार्यवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ होर्डिग्स मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

संपत्ति होगी जब्त-

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए दंगे में काफी संपत्ति जल गई व काफी नुकसान हुआ है। अमित शाह ने कहा कि हमने क्लेम कमीशन के लिए दिल्ली हाईकोर्ट को पत्र लिख दिया है और जिन लोगों ने दुकानें जलाई हैं व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें पकड़कर उनसे सारी वसूली की जाएगी। हाईकोर्ट से इसकी इजाजत मांगी गई है। आगजनी करने वालों व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उनकी सं‍पत्ति जब्‍त की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता को याद कर हुए भावुक, यूपी में ऐसे हुई थी उनकी मृत्यु

घटनाएं एक साजिश के तहत अंजाम दी गईं थीं- शाह

यूपी के लोगों की पहचान को लेकर उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर, धर्म व कपड़े नहीं देखता। वह सिर्फ चेहरा और कृत्य देखता है। अमित शाह ने कहा कि सॉफ्टवेयर के अंदर पूरा डेटा डाला है। इससे 1,100 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली गई है। 300 से ज्यादा लोग यूपी से दंगा करने यहां आए थे। जिन चेहरों की पहचान उजागर हुई उससे साबित होता है कि हिंसा की घटनाएं एक साजिश के तहत अंजाम दी गईं थी।