
प्रतियोगिता नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों की माताओं के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता प्रतिभागी माताओं ने अपने बच्चे की टिफिन के लिए में कम समय में पोषण से भरपूर भोजन बनाया। प्रतियोगिताओं में माताओं ने अपनी पाककला के बेहतरीन नमूने दिखाए।

प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक कंगारू किड्स की प्रधानाचार्या रचना सिंह और किड्स किंगडम की प्रधानाचार्या अनुभूति कथूरिया ने माताओं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को पोषण और बनाने के तरीकों जैसे कई मानदंडों पर परख। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रचना मिश्रा ने कहा कि, एक हेल्दी टिफिन बच्चे के सार्वागीण विकास की कुंजी होता है। पोषण से भरपूर खाने से बच्चे का तन और मन मजबूत होता है जिसका प्रभाव उसके दैनिक जीवन में पड़ता है।