21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया देखें तस्वीरें

पाककला के बेहतरीन नमूने दिखाए।

less than 1 minute read
Google source verification
 Healthy Tiffin Competition

प्रतियोगिता नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों की माताओं के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता प्रतिभागी माताओं ने अपने बच्चे की टिफिन के लिए में कम समय में पोषण से भरपूर भोजन बनाया। प्रतियोगिताओं में माताओं ने अपनी पाककला के बेहतरीन नमूने दिखाए।

 Healthy Tiffin Competition

प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक कंगारू किड्स की प्रधानाचार्या रचना सिंह और किड्स किंगडम की प्रधानाचार्या अनुभूति कथूरिया ने माताओं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को पोषण और बनाने के तरीकों जैसे कई मानदंडों पर परख। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रचना मिश्रा ने कहा कि, एक हेल्दी टिफिन बच्चे के सार्वागीण विकास की कुंजी होता है। पोषण से भरपूर खाने से बच्चे का तन और मन मजबूत होता है जिसका प्रभाव उसके दैनिक जीवन में पड़ता है।