scriptइंडिया ओपन G-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आनंद इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी दिखाएंगे दमख़म | Anand International Taekwondo Academy | Patrika News
लखनऊ

इंडिया ओपन G-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आनंद इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी दिखाएंगे दमख़म

टीम में चयनित खिलाड़ी

लखनऊJun 09, 2019 / 07:37 pm

Ritesh Singh

 Anand International

इंडिया ओपन G-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आनंद इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी दिखाएंगे दमख़म

लखनऊ: आनंद इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी लखनऊ की 10 सदस्यीय टीम (उत्तर प्रदेश , हरियाणा, बिहार एवं राजस्थान से चयनित) आगामी 11 जून से 16 जून, 2019 तक हैदराबाद में होने वाली द्वितीय इंडिया ओपन जी-वन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेगी। स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय ने बताया कि इन खिलाड़ियों की तैयारी के लिए अकादमी में एक माह का कैम्प आयोजित किया गया था
इसे भी पढ़े:83 दिवसों में सम्पन्न होंगे सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह – राज्यपाल

जिसके बाद टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो गयी. द्वितीय इंडिया ओपन जी-वन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 1500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। रवानगी से पहले टीम को इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सैयद रफत (कार्यकारिणी सदस्य यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने शुभकामनाएं दीं।
टीम में चयनित खिलाड़ी

1.शालिनी चौधरी
2.इशा सिन्हा
3. अंशी श्रीवास्तव
4. हर्ष कुमार
5.शाहरुख खान
6.यश अवाना
7. ऋषभ चौधरी
8. अभिषेक
9.मनमोहन सिंह शेखावत
10. अनश श्रीवास्तव
11.मोहम्मद रईस (टीम कोच)
12.लोक श्रीवास्तव (टीम मैनेजर)

Hindi News / Lucknow / इंडिया ओपन G-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आनंद इंटरनेशनल ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी दिखाएंगे दमख़म

ट्रेंडिंग वीडियो