20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस यूनिवर्सिटी पर शॉर्ट फिल्म बनाएंगे अनीस बज़्मी

शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी पर मशहूर निर्माता व निर्देशक अनीज बज़्मी शॉर्ट फिल्म बनाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Feb 15, 2016

smu

smu

लखनऊ.
शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी पर मशहूर निर्माता व निर्देशक अनीज बज़्मी शॉर्ट फिल्म बनाने वाले हैं। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यूनिवर्सिटी पहुंचे अनीस ने सोमवार को यह बात कही। हालांकि वे अपनी इस शॉर्ट फिल्म में किसे कास्ट करेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है इस दौरान अनीस ने अनीस ने यूनिवर्सिटी में समावेश शिक्षा के प्रयासों की जानकारी ली।


दिव्यांगों के बीच भावुक हुए अनीस


अनीस ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दिव्यांगों से मुलाकात की। उन्होंने उनके कौशल और लक्ष्य के बारे में जाना। उन्हें दिव्यांगजनों की विलक्षण बुद्धिमत्ता व व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई तो वे भावविभोर हो उठे। उन्हें बताया गया कि यह दुनियां का अपने तरीके का एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां दिव्यांग एवं गैर-दिव्यांग विद्यार्थियों को एक ही साथ पढ़ाई कराई जाती है। इससे उनके बीच सही मायने में एकता और एक दूसरे का सहयोग करने की भावना जगे।


यूनिवर्सिटी की ओर से यह प्रस्ताव किया गया कि वे इस विश्वविद्यालय पर एक शॉर्ट फिल्म तैयार करें जिससे दिव्यांगों के लिए और उनके खुद के द्वारा किए जा रहे काम को उजागर किया जा सके। इसे बड़ी सहजता से अनीस ने मंज़ूर कर लिया।

ये भी पढ़ें

image