
युवा शायर ने फेसबुक पर लाइव आकर किया सुसाइड | Image - Facebook
Young poet facebook live suicide Sambhal: संभल जिले के ओबरी गांव में एक युवा शायर की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली से लौटने के बाद युवक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो जारी किया, जिसमें वह टूटे हुए शब्दों में जीवन, रिश्तों और भरोसे पर अपनी पीड़ा व्यक्त करता नजर आया।
वीडियो में वह दोस्तों से कहता है कि किसी पर भरोसा न करें, अपने आप में मस्त रहें और किसी को इतनी छूट न दें कि वही आपको कमजोर बना दे। भावनाओं से भरे इस संदेश के दौरान उसकी आंखों से आंसू छलकते दिखे, जिसने देखने वालों को भी भावुक कर दिया।
लाइव वीडियो में युवक यह भी कहता है कि वह किसी के दबाव में नहीं है और न ही किसी ने उसे इस कदम के लिए उकसाया है। वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है और मौत को गले लगाने की बात कहता है। उसने यह भी बताया कि पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। उसके शब्दों में गहरी निराशा और जीवन से उपजा दर्द साफ झलक रहा था।
परिवार के लोग जब तक वीडियो को पूरी तरह समझ पाते, तब तक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोग युवक की असमय मौत पर हैरानी और दुख व्यक्त कर रहे हैं।
युवक एक उभरता हुआ शायर था और प्रिंटिंग व टेलरिंग का काम कर अपने जीवनयापन करता था। साहित्य और शब्दों से उसका गहरा लगाव था, जिसे वह अपनी शायरी के जरिए व्यक्त करता रहता था। उसके दोस्त और परिचित बताते हैं कि वह संवेदनशील स्वभाव का था और अक्सर अपने विचारों को कविताओं के माध्यम से साझा करता था।
परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गांव में लोग इस मामले को लेकर चर्चा कर रहे हैं और प्रशासन से स्पष्टता की मांग कर रहे हैं कि आखिर ऐसी दुखद स्थिति तक बात कैसे पहुंची।
Published on:
20 Jan 2026 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
