
Anganwadi recruitment: लखनऊ. नौ साल बाद राजधानी लखनऊ में आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाली पदों को भरने की कवायद शुरू हुई है। प्रशासन ने 1130 खाली पड़े पदों पर चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए राजधानी में 16,396 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। विभाग सभी पदों पर 31 दिसम्बर तक चयन की प्रक्रिया को पूरी कर लेना चाहता है।
31 दिसंबर 2021 तक होंगी नियुक्तियाँ
इन पदों को भरे जाने की कवायद इसी वर्ष जून के महीने में शुरू हुई थी। इन पदों के लिए मांगे गये ऑनलाइन आवेदन में करीब 16हजार से ज्यादा आवेदन आ गये हैं। मगर ईडब्लूएस आरक्षण के पेंच के कारण भर्ती में देरी हो रही थी। निदेशालय से दिशा निर्देश मिलते ही विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है। जिसके बाद अब सत्यापन होगा और फिर मेरिट बनाकर 31 दिसंबर 2021 तक नियुक्तियां कर दी जाएंगी।
हाईस्कूल से लेकर परास्नातक ने किया आवेदन
आंगनबाड़ी के 1130 पदों के लिए 16396आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। इस लिहाज से देखें तो एक पद पर औसतन 15-15 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 1130 पदों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ये पद मानदेय आधारित हैं। इन पदों के लिए हाईस्कूल से लेकर परास्नातक तक महिलाओं ने आवेदन किए हैं।
Published on:
27 Nov 2021 03:28 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
