16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज सिंचाई वाहन चालकों ने एनेक्सी  को घेरा

कार्रवाई की मांग, चक्का जाम रखेगें सिंचाई चालक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Sep 22, 2016

drivers

drivers

लखनऊ, राजकीय वाहन चालकों की छह सूत्रीय मांगों को लिए राजकीय वाहन चालक महासंघ के आहवान पर 19 सितम्बर से होने वाली चक्का जाम आन्दोलन के चलते विरोध प्रदर्शन कर रहे सिंचाई विभाग के चालकों को उस समय आक्रोशित होना पड़ा जब अधिशासी अभियंता ने संघ के उपाध्यक्ष के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। नाराज सिंचाई चालक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार नेगी ओर महामंत्री सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में विभागाध्यक्ष का घेराव कर आरोपी अधिषासी अभियंता पर कार्रवाई की मांग की गई। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई न होने तक विभाग में चक्का जाम कार्यक्रम जारी रहेगा।
राजकीय वाहन चालक संघ अध्यक्ष नेगी ने बताया कि विभाग आज सुबह आन्दोलन के दौरान संघ के उपाध्यक्ष शकील अहमद पर अधियासी अभियंता शहर नहर रूप सिंह यादव ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इससे नाराज संघ के पदाधिकारियों ने विभागधक्ष का घेराव किया। काफी बुलावे के बाद भी जब उक्त् आरोपी अधिशासी अभियंता विभागाध्यक्ष के समक्ष नही पहुंचे तो विभागाध्यक्ष ने कल दोनों पक्षों को बुलाकर सामने बातचीत कर न्याय करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो और समस्याएं है उन पर कल बैठक में विचार कर लिया जाएगा। करीब दो घन्टे घेराव के बाद संघ ने विभागाध्यक्ष के आश्वासन को स्वीकार करने तथा कार्रवाई न होने तक चक्काजाम रहने का निर्णय लिया।


ये भी पढ़ें

image