लखनऊ

ANJU LOVE STORY: अंजू बोली, लौट आउंगी शादी का इरादा नहीं है बलिया वाले हैरान

अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू अब इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए पहेली बन गई है। जांच एजेंसियां बलिया से लेकर उसके मायके ग्वालियर तक भागदौड़ कर रही हैं। इस बीच उसने वीडियो जारी करते हुए सबको चौका दिया है।

2 min read
Jul 25, 2023
प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू

ANJU LOVE STORY: अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई 34 साल की बलिया जिले की बहू अंजू ने सबको हैरान कर दिया है। सबसे अधिक हैरान पुलिस और इंटेलिजेंस है कि कहीं यह प्रेम कथा किसी बड़े साजिश का हिस्सा तो नहीं है। कारण कि अंजू और उसके प्रेमी दोनों ने ही शादी से इंकार किया है। दूसरी तरफ अंजू का पति कह रहा है कि दो बच्चों को छोडक़र वह गई है, अब बच्चे ही निर्णय करेंगे कि उसके साथ रहना है या नहीं रहना है।

अंजू और अरविंद दोनों ईसाई हैं
अंजू और उसका पति अरविंद दोनो ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके हैं। दोनों ही राजस्थान में काम करते हैं और इसी दौरान अंजू की दोस्ती से पाकिस्तान के नसरुल्लाह से हो गई जो बाद मेें प्रेम में बदल गई। जिसके बाद वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई है। अंजू के पिता गया प्रसाद थामस और मां सुलोचना ग्वालियर के पास बोना गांव में रहते हैं। जहां पर खुफिया एजेसिंयां और आईबी समेत एटीएस के अधिकारी पूछताछ में जुट गए हैं।

जल्दी भारत लौटूंगी, शादी का इरादा नहीं है
पाकिस्तान से अंजू ने वीडियो जारी कर कहा है कि वह जल्दी ही भारत लौट आएगी, उसका नसरुल्लाह से शादी करने का कोई इरादा नहीं है। पति से उसकी पटरी नहीं है और अलग-अलग कमरों में रहते हैं वह भारत लौटकर अलग अपने बच्चों के साथ रहेगी। जारी वीडियो संदेश में उसने कहा है कि वह अपने दोस्तों के संपर्क में है और मां और बहन को पाकिस्तान जाने की बात बताकर आई है। इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है।

पाकिस्तान के नाम से ही डर लगता है

बलिया के कई लोग इस घटना से हैरान है। वह कहते हैं कि ग्रामीण परिवेश की एक महिला इतना बड़ा कदम उठा लेगी यह विश्वास नहीं होता। बलिया के ही पत्रकार मनोज तिवारी कहते हैं कि वह जयपुर में रहती हैं और ईसाई होने के कारण काफी खुले विचारों की हो गई होगी जिसके कारण उसने ऐसा दुस्साहसिक कार्य कर दिया। तो अंजू श्रीवास्तव कहती है कि पाकिस्तान के नाम से ही डर लगता है ऐसे में यह महिला पाकिस्तान चली कैसे गई यह बेहद हैरान करने वाली बात है। इसी तरह जिले के आशुतोष श्रीवास्तव, विशाल सिंह भी हैरानी प्रगट करते हैं और कहते हैं कि इसकी विधिवत जांच होनी चाहिए।

Published on:
25 Jul 2023 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर