13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर आशिक के जख्मी दिल का दर्द बयां करता अंकुश राजा का सैड सांग- ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’

इस गाने में अंकुश राजा बार-बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि 'दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो'।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Jan 25, 2022

ankus_raja.jpg

भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो अपनी अदायगी और बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनका कोई भी गाना आता ही धमाल मचा देता है। अंकुश राजा की सोशल मीडिया में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। वे युवाओं के चहिते सिंगरों में से एक हैं। ऐसे में अब अंकुश का नया सेड सांग 'दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो' का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सिंगर-एक्टर बेबी काजल देती दिखाई दे रही हैं।

भोजपुरी गाना 'दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : एक दीवाना प्रेम सिंह करेंगे बारह हसीनाओं से प्यार, 'एक दीवाना बारह हसीना' की शटिंग शुरू

इस गाने के वीडियो में बेबी काजल और अंकुश राजा के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है। दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं, लेकिन अंकुश बार बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि 'दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो'। इस प्यारभरे सैड सांग में दोनों के फेस एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं।

यह भी पढ़ें : विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान: लेखक मनोज पांडे


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो' सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अंकुश राजा, फीचर बेबी काजल, लेखक बोस रामपुरी, संगीत छोटू रावत, निर्देशक भोजपुरिया, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी, कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी, एडिटर मीत जी और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है।