19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटरा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन

गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवेे ने लखनऊ से कटरा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Apr 11, 2015

train

train

लखनऊ। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवेे ने लखनऊ से कटरा के लिए एक और स्पेशल ट्रेन शुरू की है। मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों को जम्मू की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूवरेत्तर रेलवे ने गोरखपुर से लखनऊ होते हुए कटड़ा के लिए प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसी तरह गोरखपुर से लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी आलोक सिंह के अनुसार गोरखपुर माता वैष्णो देवी कटड़ा प्रीमियम ट्रेन संख्या 05029 प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 8.55 बजे चलेगी जो लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रात 2.05 बजे आएगी और माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन दूसरे दिन रात 10.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अप्रैल 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19 व 26 जून 2015 को चलेगी। माता वैष्णो देवी कटड़ा से ट्रेन संख्या 05030 प्रत्येक रविवार को सुबह 3.45 बजे चलेगी जो लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर दूसरे दिन रात 1.25 बजे आएगी और गोरखपुर स्टेशन दूसरे दिन सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में 26 अप्रैल, 3, 10, 17, 24, 31 मई तथा 7, 14, 21 व 28 जून 2015 को चलेगी।

इसी तरह गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल से प्रीमियम विशेष ट्रेन संख्या 05027 का संचालन प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को होगा। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 8.55 बजे चलेगी जो लखनऊ रात 2.05 बजे आएगी और आनंद विहार टर्मिनल सुबह 11 बजे पहुंचेगी। इसी तरह आनंद विहार से ट्रेन संख्या 05028 सप्ताह में मंगलवार व गुरुवार को चलेगी। आनंद विहार से ट्रेन दोपहर 2 बजे चलेगी।