
आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
Ansal Group: अंसल ग्रुप पर एक और बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, तीन अन्य लोगों ने भी अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ पहले से ही सैकड़ों मामले दर्ज हैं। ग्राहकों और निवेशकों से फ्लैट और प्लॉट देने के नाम पर मोटी रकम लेने के बाद वादाखिलाफी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। धोखाधड़ी के इस नए केस ने अंसल ग्रुप की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अंसल ग्रुप ने गलत दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का गबन किया। इसी तरह, तीन अन्य पीड़ितों ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिनका दावा है कि बिल्डर ने उनसे पैसे लिए लेकिन वादे के अनुसार संपत्ति का आवंटन नहीं किया।
बिल्डर पर पहले से ही कई धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। ऐसे में नए ग्राहकों को किसी भी प्रोजेक्ट में निवेश करने से पहले पूरी जांच पड़ताल करने की सलाह दी गई है।
Published on:
31 Mar 2025 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
