24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड की कॉकटेल डोज लगवाने वालों की एंटीबॉडी की होगी जांच

कॉकटेल की डोज लगवा चुके लोगों के एंटीबॉडी का जांच एनआईवी पुणे करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 20, 2023

vaccine.jpg

कोरोनारोधी वैक्सीन की कॉकटेल डोज लगवाने वालों की एंटीबॉडी की जांच की जाएगी। मतलब जो व्यक्ति पहला डोज कोवैक्सीन और दूसरा डोज कोविशिल्ड लिया है या इसके उलट। इसके चलते ही सिद्धार्थनगर जिले से 20 लोगों का सैंपल लिया गया है।

इसके अलावा कोवैक्सीन- कोविशील्ड लगवाने वाले 40-40 लोगों का सैंपल लिया गया है। ये सभी सैंपल राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे को भेज दिए गए हैं। जहां पर एनआईवी पुणे एंटीबॉडी की जांच करेगा।

2021 में हुई थी जांच

जानकारी के अनुसार, मई 2021 में सिद्धार्थनगर जिले में 20 लोगों ने पहले कोविशिल्ड और बाद में कोवैक्सीन लगवाई। इसके बाद इन लोगों के सैंपल लेकर रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर ने जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजा गया। जहां पर रिसर्च हुआ। रिसर्च करने पर रिपोर्ट बेहतर आई। जिसमें किसी तरह के दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले। इसके बाद और लोगों ने कॉकटेल की डोज लगवाई। रिपोर्ट में एक, तीन, छह और एक साल पर नमूने लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह मामले में सपा- कांग्रेस के नेता बोले, पीएम मोदी ऐसा कारवाई करें कि मिसाल बने
इसी सिलसिले में एक बार फिर एनआईवी पुणे ने एक, तीन, छह माह व एक साल पर कॉकटेल डोज लगवा चुके 20 और कोवैक्सीन-कोविशील्ड लगवा चुके 40-40 लोगों के नमूने लेकर शोध का फैसला लिया है। इससे यह जानने की कोशिश करेंगे कि सामान्य लोगों और कॉकटेल की डोज लगवा चुके लोगों में एटीबॉडी कितना ज्यादा और कम है?