
Aparna Yadav
लखनऊ. नए साल के स्वागत के लिए अब सिर्फ एक दिन ही रह गया है। जहां कल रविवार 31 दिसम्बर को पूरी दुनिया 2017 को विदा करेेगी, वहीं नए साल का जश्न के साथ स्वागत होगा। इन नए साल के साथ लोग खुद से कुछ वादे भी करेंगे। वैसे पिछले कुछ वर्षों में एक ट्रैंड सा चल गया हैं, जिसमें लोग New year resolution लेते हैं, या यूं कहें कि एक संकल्प लेते हैं जिन्हें वो आने वाले वर्ष में निभाना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर भी साल के अंत में इस पर चर्चा होती है और लोग खूब #Newyearresolution के टैग करते हुए संकल्प लेते हैं व अपने विचार पेश करते हैं, हालांकि उसे निभा तो कम ही लोग पाते हैं। इसी को देखते हुए ट्विटर पर #TooteNaJoResolutionWoh तेजी से ट्रैंड कर रहा है। इसका इस्तेमाल करते हुए लोग सिर्फ वहीं संकल्प ले रहे हैं, जो वे वाकई में निभा सकते हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने भी एक संकल्प लिया है और अपने ट्विटर हैंडल पर इसे सार्वजनिक किया है।
अपर्णा ने लिया ये संकल्प-
अपर्णा यादव अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत हैं और इस बार उन्होंने इसी से जुड़ा एक संकल्प लिया हैं। उन्होंने नए वर्ष में खूब दौड़ और कार्डियो करने का संकल्प लिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा है, "मैं हनी (शहद) से बहुत प्यार करती हूं और मैं वादा करती हूं कि मैं खूब दौड़ूंगी और हफ्ते में चार दिन कार्डियो करूंगी।" इस संकल्प की लोगों ने तारीफ भी की।
तो ये तो रहा अपर्णा बिष्ट यादव का संकल्प। आप लोग भी हमें बताएं कि इस नए वर्ष आप क्या संकल्प ले रहे हैं, जो अाप सच में निभाने जा रहे हैं, लेकिन #TooteNaJoResolutionWoh अर्थात 'ऐसा संकल्प जो टूटे न', को ध्यान में रखकर आप संकल्प लें और निभाए।
Published on:
30 Dec 2017 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
