ऐप गूगल प्ले स्टोर तथा विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध
लखनऊ.प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा आबकारी नीति वर्ष 2018-19 के द्वारा अंगीकृत टैªक एण्ड ट्रेस प्रणाली के अन्तर्गत मदिरा की समस्त पेटियों पर बार-कोड चस्पा किया जा रहा है। बोतलों पर भी QR कोड चस्पा करना प्रारम्भ कर दिया गया है।
आबकारी विभाग से इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार-कोड/QR कोड की स्कैनिंग करके मदिरा की निर्माता आसवनी, बाॅटलिंग की तिथि व MRP आदि का विवरण जाना जा सकता है। इस व्यवस्था से नकली मदिरा की पहचान बहुत आसानी से की जा सकती है।
सर्वसाधारण को बार-कोड/QR कोड की स्कैनिंग करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा नचमगबपेमेबंददमत नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन का विकास किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एल्लिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक आबकारी विभाग की वेबसाइट ूूूण्नचमगबपेमण्पद पर भी उपलब्ध है।
इस एप्लिकेशन के संबंध में कोई भी शिकायत या सुझाव आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त, टास्कफोर्स के ई-मेल जंेानचमगबपेम/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित किया जा सकता है।
----------------------------------------------------
लखनऊ की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिये 24 घण्टे का अल्टीमेंटम
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में राजधानी लखनऊ में कम से कम ट्रीपिंग हो और राजधानीवासियों को निर्वाध व उच्च गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति हो। इसके लिये प्रमुख सचिव ऊर्जा ने आज लेसा एवं मध्यांचल के अधिकारियों के जमकर पेंच कसे। राजधानी की विद्युत आपूर्ति को लेकर आलोक कुमार ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुये अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि सहित सभी आवश्यक कदम उठाने एवं एक सप्ताह में राजधानी की आपूर्ति व्यवस्था को व्यवधान रहित कर अनवरत विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने लखनऊ के चिन्हित 300 ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर क्षेत्र में हर घर की जाॅचकर लोड बढ़ाने के निर्देश देते हुये कहा कि 10 जून के बाद यदि ओवरलोडेड क्षेत्र में किसी घर में बिना जाॅच के ज्यादा लोड पाया गया तो सम्बन्धित क्षेत्र के अवर अभियन्ता सहित अन्य अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी। ओवरलोंिडंग को समाप्त करने के लिए उन्होंने 15 करोड़ रू0 देने की भी घोषणा की।
उन्होंने अधिकारियों को झाड़ लगाते हुये कहा कि ओवर लोड कम करने के लिये आपने अभी तक आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाये। यह काम किसका है। उन्होंने लेसा के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवधान रहित रहे। इसके लिये सभी क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाये जाये। अन्यथा इस सम्बन्ध में अगली समीक्षा बैठक बुलानी पड़ी तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होगी। राजधानी की विद्युत व्यवस्था को लेकर आज प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने मध्यांचल और लेसा के अधिकारियों के साथ शक्ति भवन में बैठक की। सुबह 10.30 पर शक्ति भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में वितरण, पारेषण से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।